लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी अपकमिंग मूवी 'सांड की आंख' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी मुख्य किरदार में है। हाल ही दोनों अभिनेत्रियां कपिल शर्मा शो में पहुंची। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कपिल शो के इस बार के वीकेंड एपिसोड में फिल्म 'सांड की आंख' की टीम दिखाई देंगी। इस दौरान कपिल ने एक्ट्रेसेस से कई मजेदार सवाल किए। एक सवाल के जवाब में भूमि ने कहा कि वे अंदर से एक डॉक्टर हैं इसलिए उन्हें समस्याओं वाली फिल्में ज्यादा पसंद आती हैं।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]
बता दें कि कपिल ने भूमि से पूछा कि आप हमेशा ऐसी ही फिल्मों में क्यों नजर आती है जो सोशल मैसेज देती है। कपिल ने एक्ट्रेस ने कहा कि आप जिन फिल्मों नजर आती हैं जिनमें समस्या होती है जैसे 'दम लगा के हईशां' में मोटापे की समस्या, अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'टॉयलेट' में टॉयलेट की समस्या, 'शुभ मंगल सावधान' में आयुष्मान को मेडिकल प्रॉब्लम। क्या आप बिना समस्याओं की कोई फिल्म नहीं कर सकती हैं?
[MORE_ADVERTISE3]Watch these very beautiful n talented girls @taapsee n @bhumipednekar along with #shooterdadis @realshooterdadi n #prkashitomar on #TheKapilSharmaShow 🤗 this #weekend #saandkiaankh #TKSS #chandrotomar #prakashitomar #inspiration #life #comedy #fun #bollywood stay tuned @SonyTV pic.twitter.com/WrUNiG72vg
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) October 23, 2019
आपको बता दें कि इस एपिसोड में शूटर दादियां प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर भी दिखाई देंगी। कपिल उनसे पूछते हैं कि क्या वे अपनी गन लेकर यहां आई हैं? इस पर एक शूटर दादी कहती हैं कि तुम घर से गन लेकर आओ और फिर हम तुम्हें बताएंगे कि कैसे शूट किया जाता है। फिल्म 'सांड की आंख' 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss