लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड जहां अपनी दमदार फिल्मों के लिए याद किया जाता है वहीं हिंदी सिनेमा को अपने स्टाइल के लिए भी याद किया जाता है। बॉलीवुड की खासियत ये भी है कि इतने सालो बाद भी पुरानी फिल्मों से लेकर नई फिल्मों तक के हीरो और हीरोंइनों के स्टाइल को आज भी कॉपी किया जाता है। फिर चाहें मुमताज साड़ी हो, हेयर स्टाइल हो,माधुरी की वो बैंगनी रंग की साड़ी हो, बालों में फूल लगाने का स्टाइल हो या फिर आंखों में काजल लगाने का स्टाइल हो। आज भी पार्टियों में लोग इस लुक को कैरी करते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ फेमस लुक के बारे में बताएंगे।
मुमताज़ की आरेंज साड़ी (ब्रह्मचारी)
फिल्म ब्रह्मचारी में जब मुमताज़ आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे गाने पर शम्मी कपूर के साथ थिरकती नज़र आईं तो शायद पहली बार लोगों का ध्यान शम्मी कपूर की एनर्जी और डांस से ज़्यादा मुमताज़ की ओर रहा। एक तो उनकी बला की खूबसूरती और उसके बाद उनका लुक। जिस तरह उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाली ऑरेंज साड़ी को बिना प्लीट्स के पहना था, वो उस दौर का सबसे कूल फैशन एक्सपेरिमेंट था, जिसे कई सालों तक लेडीज़ ने खास मौकों पर ट्राय किया।

रवीना टंडन की येलो साड़ी (मोहरा)
फिल्म मोहरा का गाना टिपटिप बरसा पानी समय के हिसाब से काफी ज़्यादा मॉडर्न और सेक्सी था और इसकी इकलौती वजह थी रवीना टंडन और उनके सेक्सी डांस मूव्ज़। रवीना को बॉलीवुड के इतिहास में इस गाने के ज़रिए एक सेक्सी आयकन के रूप में अमर कर दिया वो थी इस गाने में इनके द्वारा पहनी गई प्लेन यलो साड़ी। इसके बाद लड़कियों के बीच इस तरह की साड़ी पहनने की होड़ सी लग गई।

माधुरी दीक्षित पर्पल साड़ी (हम आपके हैं कौन)
ये फिल्म अपने आप में आयकॉनिक थी, 90 के दशक में पारिवारिक प्रेम और सौहार्द की मिसाल थी ये फिल्म। आज के दौर से अगर तुलना करे तो इस फिल्म की उस दौर की 100 करोड़ वाली फिल्म कहा जा सकता है। इस फिल्म के साथ माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग और मज़बूत पहचान बनाई। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह थी फिल्म में माधुरी का स्टाइल जिसे कई सालों तक लड़कियों ने कॉपी किया। पर इस फिल्म मे टफी के बाद जो चीज़ सबसे ज़्यादा पॉपुलर हुई वो थी माधुरी की पर्पल यानि बैंगनी सैटिन साड़ी जो उन्होंने दीदी तेरा देवर दीवाना गाने में पहनी थी। गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली इस साड़ी को लड़कियों का फेवरेट बनने में ज़्यादा वक्त नहीं लगा।

ऐश्वर्या राय और माधुरी की रेड एंड वाइट साड़ी(देवदास)
रेड बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ियां बंगाली ट्रैडिशन में काफी पॉपुलर हैं, जिन्हें अक्सर पूजा या दूसरे खास मौकों पर पहना जाता है लेकिन जब फिल्म देवदास में जब एश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित जैसी सुपरस्टार्स ने एक साथ एक ही तरह की साड़ियां पहनकर डोला रे डोला गाने पर परफॉर्म किया, तो ना सिर्फ ये गाना हिट हुआ बल्कि इनका ये लुक भी बेहद पॉपुलर हुआ। स्कूल फंक्शन्स से लेकर शादियों तक कई सालों तक लड़कियों ने बड़ी श्रद्धा से इस लुक को कॉपी किया।

सुष्मिता सेन (मैं हूं ना)
फिल्म में जब सुष्मिता सेन की एंट्री होती है, वो सीन आज भी लोगों के ज़ेहन में ताज़ा है और इसकी सबसे बड़ी वजह है सिर्फ इस सीन में ही नहीं बल्कि पूरी फिल्म में सुष्मिता का लुक। इस लाल साड़ी में सुष्मिता को देखकर जिस तरह शाहरुख खान के दिलो-दिमाग में वायलिन और गाने बजते हैं, कुछ वैसा ही हाल दर्शकों का भी होता है। इस लाल साड़ी और फिल्म में पहनी गई अपनी दूसरी साड़ियों के साथ सुष्मिता ने ना सिर्फ टीचर्स की छवि बदली बल्कि टीचर्स को अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए इंस्पायर भी किया।

कैटरीना कैफ ब्लैक एंड रेड साड़ी (सिंह इज किंग)
कैट ने सिंह इज किंग मूवी के एक गाने में ब्लैक एंड रेड कर्लर की साड़ी पहनी थी। जिसके बाद हर लड़की ने उस साड़ी को पहनने की इच्छा जताई। कैट की ये साड़ी बहुत ही लाइट वेट और नेट में थी। इस साड़ी में सबसे अच्छी बात ये थी कि वो काफी सिंपल थी लेकिन काफी स्टाइलिश थी।

प्रियंका चोपड़ा (दोस्ताना)
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने दोस्ताना में अपने सैक्सी साड़ीअवतार में खुद को लड़कियों के बीच सेक्सी बनाया था। ना सिर्फ ये गाना सालों तक पार्टीज़ और शादियों की जान रहा बल्कि इस गाने के बाद लड़कियों ने साड़ी को एक सेक्सी आउटफिट के रूप में देखना शुरू कर दिया। इस गाने में साड़ी के साथ-साथ प्रियंका के बिकिनी ब्लाउज़ ने भी लोगों का काफी ध्यान खींचा।

दीपिका पादुकोण ( बद्तमीज़ दिल)
शिमरी बॉर्डर वाली ये इलेक्ट्रिक ब्लू शिफॉन साड़ी, जब से बद्तमीज़ दिल गाने में दीपिका पर नज़र आई थी, उसके बाद से तो लड़कियां इसके लिए पागल ही हो गईं। छोटे शहरों में साड़ी की दुकानों से लेकर ऑनलाइन स्टोर्स तक हर जगह बस ये साड़ी और इसके अलग-अलग वर्ज़न नज़र आने लगे। फिल्म रिलीज़ होने के लंबे समय बाद तक भी कॉलेज फ्रेशर्स से फेयरवेल और शादियों तक ये साड़ी लड़कियों ने अनगिनत फंक्शन्स पर पहनी थी। फिल्म में दीपिका ने इसे जिस तरह सेक्सी अंदाज़ में कैरी किया है, उसके बाद लड़कियों को भी साड़ी पहनने का शौक हो गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss