लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। 'कौन बनेगा करोड़पति में इस बार एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपना भाग्य अजमाने आ रहे है जिनमें से तो कुछ अपनी बुद्दि से करोड़ों तक की राशि जीत रहे है तो कुछ लाखों पर अपना अधिकार जमा पा रहे है। लेकिन इस एपिसोड में सबसे खास उस समय देखने को मिला जब 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देते हुए भोपाल, मध्यप्रदेश के एक टीचर अरुण कुमार मिश्रा अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे। अमिताभ बच्चन ने इस खेल की शरुआत मोहन दास करम चंद्र गांधी के महात्मा गांधी बनने की कहानी से की।
फिर कुछ इस तरह के सवाल भी पूछे-
प्रश्न- आमिर खान और सलमान खान अभिनीत इस फिल्म के शीर्षक से कौन सा शब्द गायब है, _ अपना अपना.
उत्तर- अंदाज अपना अपना (Andaaz Apna Apna)
प्रश्न- इनमें से क्या एक प्रकार की कलम के साथ साथ एक प्रकार की सजावटिय संरचना भी है।
उत्तर- फाउंटेन
प्रश्न- इनमें से किस शब्द का अर्थ उर्दू में लोकतंत्र होता है.
उत्तर- जम्हूरियत
प्रश्न- कंप्यूटर में 'Ctrl+P' कीबोर्ड शॉर्टकट कमांड से क्या होता है.
उत्तर- प्रिंट
अमिताभ बच्चन के हर सवालों का सही जबाब देते हुये आगे बढ़ते गए। लेकिन जब इनसे यह प्रश्न पूछा गया कि
प्रश्न- इस वीडियो में अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे यह नेता किस निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं।
उत्तर- लद्दाख
अरुण कुमार मिश्रा ने इस सवाल का गलत जवाब दे डाला जो उनकी किस्मत के लिये भारी पड़ गया। और जीती जीताई बाजी को हारते हुए वो केवल 10 हजार रुपए ही जीत पाए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss