रिलीज हुआ 'ड्राइव' मूवी का पहला सॉन्ग,सोशल मीडिया पर मचा रहा है धूम

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। राजपूत और एक्ट्रेस जैकलीन की फिल्म 'ड्राइव' का पहला गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने का नाम 'प्रेम पुजारी' है। इस बात की जानकारी जैकलीन फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो को शेयर कर की दी। शादी का सीजन आने वाला है और इस सीजन के लिए यह गाना एकदम परफेक्ट है।

इस गाने को सुशांत राजपूत और जैकलीन पर फरमाया गया है।इस गाने को अमित मिश्रा, आकाश सिंह, देव अरिजीत और अमरत्य बोबो राहुत ने गाया है इस गाने में सुशांत सिल्वर रंग का कुर्ता पहना हुआ है वहीं जैकलीन ने सिल्वर कर्लर की साड़ी पहनी हुई है। इस पोस्ट के वीडियो में जैकलीन ने लिखा है “keep it lit and kep it desi this shaddi season prepujari full song is out" यानी की ये शादी के सीजन का गाना है जिस पर खूब डांसकर सकते हैं। आपको याद हो इससे पहले भी फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है जो लोगों को खूब पसंद आया। वहीं उस ट्रेलर में सुशांत सिंह राजपूत का हैंडसम लुक देखने को मिला था



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment