लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा अपने गानों के साथ-साथ अपने कारनामों के चलते अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। । इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। जिसके कारण वह ट्विटर पर छाई हुई हैं। लेडी गागा ने अपने एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है। उनके इस ट्वीट को पढ़कर भारत को छोड़ पूरी दूनिया हैरत में है।
Lokah Samastah Sukhino Bhavantu
— Lady Gaga (@ladygaga) October 19, 2019
दरअसल, आज लेडी गागा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होनें एक संस्कृत का श्लोक लिखा है। लेडी ने लिखा, लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु। ये असल में एक मंत्र हैं जो लोगों को बहुत देर बाद समझ में आया।लेडी गागा का ये ट्वीट खूब वायरल भी हो रहा है। अभी तक 50 हजार से ज्यादा लोग इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं तो वहीं 11 हजार से ज्यादा इसे रीट्वीट कर चुके हैं।

इस पोस्ट के बाद उनके भारतीय यूजर बेहद खुश हैं और अनके लिए अच्छे-अच्छे कमेंट कर रहे हैंं। एक यजर ने लिखा, जय श्री राम, आपका कल्याण हो। वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, राधे-राधे। इस अन्य यूजर ने रीट्वीट करते हुए कहा, डोन्ट वरी, सब चंगा सी।
Don't worry. Sab changa si.
— Sagar (@sagarcasm) October 20, 2019
राधे राधे 🙏
— NEETU (@Nitu603) October 20, 2019
Jay Sriram
— Niirav Vaishnav (@Niiravvaishnav) October 20, 2019
Apka Kalyan Ho
बता दें ले़डी ने जो श्लोक साझा किया है वो कुछ इस तरह है।’स्वस्तिप्रजाभ्यः परिपालयंतां न्यायेन मार्गेण महीं महीशाः गोब्राह्मणेभ्यः शुभमस्तु नित्यं लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु ॥ ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः”
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss