लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

जमाई राजा ( jamai raja ) फेम टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ( nia sharma ) ने हाल में दिवाली ( diwali 2019 ) के मौके पर एक पार्टी में शिरकत की। इस दौरान वह सिल्वर रंग के लहर में कहर ढाती नजर आईं। लेकिन पार्टी के दौरान उनके साथ एक हादसा होते- होते बच गया।
[MORE_ADVERTISE1]

जी हां, दिवाली पर वह एक पार्टी में गई थीं, जहां उनके खूबसूरत लहंगे में एक दीए से आग लग गई। हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, लेकिन उनका लहंगा थोड़ा जल गया। इस बात की जानकारी खुद निया ने दी।
[MORE_ADVERTISE3]
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ( nia sharma instagram ) पर अपनी कहानी साझा की। निया ने बताया कि कैसे एक छोटा सा दीया बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने जली हुई लहंगे की तस्वीर भी पोस्ट की।

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक दीया की शक्ति। एक सेकंड में आग लग गई...मैं कई लेयर वाली लहंगा होने से बच गई, कुछ भी हो सकता था।' इस घटना के बावजूद निया ने पार्टी में खूब मस्ती की। उनकी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss