पार्टी के दौरान अजय देवगन की बेटी न्यासा ने किया ऐसा मेकअप, किसी ने कहा भूत तो कोई बोला- 'डर रही है या डरा रही...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड स्टार्स से ज्यादा आजकल उनके बच्चे चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। फिर चाहे करीना कपूर खान ( kareena kapoor khan ) के बेटे तैमूर अली खान ( taimur ali khan ) हों या शाहरुख ( shahrukh khan ) के बेटे अबराम या अजय देवगन ( ajay devgn ) और काजोल ( kajol ) की बेटी न्यासा ( nysa devgn ) । हाल में अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) ने अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी थी जिसमें बी-टाउन के सभी सितारों ने शिरकत की। इस पार्टी में अजय देवगन का परिवार भी शामिल हुआ। इस मौके पर अजय देवगन की बेटी न्यासा भी ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दीं। उन्होंने पीच कलर का लहंगा और गोल्ड की कढ़ाई वाला ब्लाउज पहना था।

 

[MORE_ADVERTISE1]अजय देवगन की बेटी ने मां की तरह दिखने के लिए करवाया स्कीन ट्रीटमेंट! फोटोज देख चौंक गए लोग[MORE_ADVERTISE2]

लेकिन उनका मेकअप फैंस को पसंद नहीं आया। दरअसल नीसा ने आईलाइनर के साथ ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई थी और गालों को हाइलाइट किया हुआ था। इस दौरान वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं लेकिन यूजर्स ने उनके इस लुक का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

 

[MORE_ADVERTISE3]पार्टी के दौरान अजय देवगन की बेटी न्यासा ने किया ऐसा मेकअप, किसी ने कहा भूत तो कोई बोला- 'डर रही है या डरा रही...

एक यूजर ने लिखा- तुमने 150 किलो मेकअप लगाया है। वहीं दूसरे ने कहा- ये बॉलीवुड के बच्चे अचानक गोरे कैसे हो जाते हैं। एक यूजर ने तो उन्हें 'भूत' तक कह दिया। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो लिखा- 'डर रही है या डरा रही है?'

 

पार्टी के दौरान अजय देवगन की बेटी न्यासा ने किया ऐसा मेकअप, किसी ने कहा भूत तो कोई बोला- 'डर रही है या डरा रही...

गौरतलब है कि इससे पहले न्यासा को उनके कपड़ों की वजह से ट्रोल किया गया था। बेटी नीसा के ट्रोल होने को लेकर अजय देवगन का बयान भी आया था। अजय देवगन ने कहा था, 'वो सिर्फ 15 साल की है। लोग ये भूल जाते हैं और कुछ भी बकवास करते हैं। उसने लॉन्ग टीशर्ट पहनी थी। साथ में शॉर्ट्स भी था। टीशर्ट ज्यादा लंबी थी इसलिए शॉर्ट्स दिखे नहीं और लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment