इरफान- हरभजन से पहले ये क्रिकेटर्स भी फिल्मों में आजमा चुके हैं हाथ, लेकिन किसी की नैया नहीं हुई पार

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां अक्सर लोग हाथ आजमाने आ जाते हैं। जैसा की हम सब जानते हैं जल्द ही इरफान तमिल मूवी में लीड रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म को अजय गनानामुथु डायरेक्ट करेंगे और ललित कुमार की सेवन स्क्रीन स्टूडियो इसे प्रोड्यूस करेगा। फिल्म का नाम ‘चियान विक्रम 58' बताया जा रहा है। वहीं हरभजन संथानम की फिल्म डिक्किलोना से तमिल फिल्मों में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। ऐसे कई और क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने भी एक्टिंग में हाथ आजमाया, हालांकि किसी की नैया पार नहीं लग पाई। तो आइए देखते हैं इन क्रिकेटर्स की लिस्ट।

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar )

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और महान ओपनर सुनील गावस्कर ने अपने क्रिकेट कॅरियर के दौरान मराठी फिल्म 'सावली प्रेमाची' में बतौर मुख्य एक्टर दिखे थे। हालांकि यह फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

 

इरफान- हरभजन से पहले ये क्रिकेटर्स भी फिल्मों में आजमा चुके हैं हाथ, लेकिन किसी की नैया पार नहीं हुई

युवराज सिंह ( yuvraj singh )

टी 20 क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्‍के जड़ने वाले युवराज सिंह भी एक पंजाबी फिल्म में बतौर चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट काम कर चुके हैं। इस फिल्म का नाम था 'मेंहदी शगना दी'। युवी के पिता योगराज सिंह भी तेज गेंदबाज थे जिन्होंने पंजाबी फिल्‍मों के अलावा हिंदी फिल्‍मों में भी काम किया।

 

इरफान- हरभजन से पहले ये क्रिकेटर्स भी फिल्मों में आजमा चुके हैं हाथ, लेकिन किसी की नैया पार नहीं हुई

विनोद कांबली ( vinod kambli )

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के चाइल्डहुड फेंड विनोद कांबली साल 2002 में रिलीज हुई एक फिल्म में संजय दत्त, आशुतोष राणा और सुनील शेट्ठी के साथ नजर आ चुके हैं।

 

इरफान- हरभजन से पहले ये क्रिकेटर्स भी फिल्मों में आजमा चुके हैं हाथ, लेकिन किसी की नैया पार नहीं हुई

अजय जडेजा ( ajay jadeja )

पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने साल 2003 में रिलीज बालीवुड फिल्म 'खेल' में काम किया था। इस फिल्म में अजय के अलावा सन्नी देओल, सुनील सेट्टी और सेलिना जेटली भी थीं।

 

इरफान- हरभजन से पहले ये क्रिकेटर्स भी फिल्मों में आजमा चुके हैं हाथ, लेकिन किसी की नैया पार नहीं हुई

ब्रेट ली ( brat lee )

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली भी बॉलीवुड फिल्‍मों में अपना भाग्‍य आजमा चुके हैं। वह बॅालीवुड फिल्म “अनइंडियन” में तनिष्ठा चटर्जी के साथ लीड रोल में थे। यह फिल्‍म वर्ष 2015 में रिलीज हुई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment