लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड इंडस्ट्री के किंग यानि शाहरुख खान ( shahrukh khan ) इन दिनों फिल्मों से दूर हैं। स्टार ने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है। एक के बाद एक फिल्में फ्लॅाप होने के कारण बादशाह काफी परेशान हैं। लेकिन इतनी दिक्कतों के बावजूद उन्होंने अपने फैंस संग खास वक्त बिताना नहीं छोड़ा है।

हमेशा की तरह इस बार भी शाहरुख ने ट्विटर ( shahrukh khan twitter ) पर आस्क एसआरके ( ask SRK ) सेशन रखा। इस दौरान फैंस ने उनसे कहीं तरह के सवाल पूछे जिसका स्टार ने मजेदार जवाब दिया।
Arre kitna jale pe namak chidhoge!! https://t.co/KOUdo7h4zI
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 8, 2019
सेशन के दौरान शाहरुख से एक फैन ने कहा दशहरे के मौके पर आप 'रा- वन मूवी की सीडी क्यों नहीं जला देते।' ऐसे में स्टार ने तुरंत जवाब में लिखा, 'क्यों जले पर नमक छिड़क रहे हो।'

इससे इतना तो साफ है कि मिस्टर किंग खान काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कुछ वक्त पहले खबरें भी थी कि शाहरुख डिप्रेशन की गोलियां खा रहे हैं। वहीं फैंस स्टार से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द इंडस्ट्री में कमबैक करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss