लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) और आलिया भट्ट ( alia bhatt ) पिछले एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई बार स्टार की शादी को लेकर भी खबरें सामने आई लेकिन वो गलत साबित हुई। अब एक बार फिर रणबीर-आलिया की शादी की खबर सुर्खियों में आ गई हैं लेकिन इस बार की वजह है करीना कपूर ( kareena kapoor khan ) ।
दरअसल, हाल में आलिया और करीना मियामी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने। करीना से रणबीर कपूर और आलिया की शादी को लेकर सवाल पूछा गया। क्योंकि करीना रणबीर की कजन हैं तो अगर आलिया की शादी रणबीर से हो जाती है तो आलिया करीना कपूर की भाभी होंगी।
इस सवाल पर करीना कपूर ने कहा है कि अगर ऐसा होता है तो मैं दुनिया की सबसे खुश लड़की होंगी।
करीना के इस जवाब पर आलिया ने कहा, 'ईमानदारी से मैंने इसके बारे में अभी तक नहीं सोचा है, लेकिन अभी मैं इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहती। वहीं करण जौहर ( karan johar ) और करीना ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो वो बहुत खुश होंगे और वो हमेशा थाली लेकर उनके लिए खड़े रहेंगे। गौरतलब है कि करण जौहर की फिल्म 'तख्त' ( takht ) में दोनों एक्टर्स एक साथ दिखाई देंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss