लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। KBC के 11वां सीजन अब तक का सबसे बढियां सीजन बताया जा रहा है।इस सीजन में अमिताभ अपनी जिंदगी से जुड़े से कई पुराने किस्से अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं।अमिताभ बच्चन ने पिछले एपिसोड में भी एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है। बिग बी ने बताया कि एक बार वो फ्लाइट से बाहर जा रहे थे इसी दौरान एक एयरहोस्टेस उनसे नाराज हो गई थी।
[MORE_ADVERTISE1]
दरअसल, इस एपिसोड में हॉटसीट पर पटना की शर्मिष्ठा डे बैठी थी। जिनसे बिग बी ने दो हजार रुपए का सवाल पूछा था। सवाल था कि विमान परिचायिका को हिंदी में क्या कहते हैं?। इस सवाल का जवाब शर्मिष्ठा ने बताया एयर होस्टेस। जो बिल्कुल सही था। सवाल-जवाब के बाद ही अमिताभ बच्चन ने किस्सा सुनाया।
[MORE_ADVERTISE3]Here's a glimpse at the contestants who will get a chance to play on the Hotseat as well as their stories. To find out who among them will get the chance to play on the Hotseat, watch #KBC11, Mon-Fri at 9 PM @SrBachchan pic.twitter.com/bTftmu5BVu
— Sony TV (@SonyTV) October 27, 2019
अमिताभ बच्चन ने बताया- 'एक बार मैं फ्लाइट से सफर कर रहा था। मेरी बगल की सीट पर बैठा शख्स तेज-तेज खर्राटे ले रहा था. इससे विमान के अन्य यात्री परेशान हो गए और एयरहोस्टेस से शिकायत कर दी। इसके बाद एयरहोस्टेस मेरी पास आई और गुस्से में पूछा- क्या ये आपके साथ हैं? मैं डर गया कि डांट न दे। मैंने नहीं में जवाब दिया।
On the occasion of #KBCDiwaliWithOPPO, our contestants were gifted a special 'Shagun Ka Sikka' as a memento as well as a special gift. Keep watching #OPPOKBC, Mon-Fri at 9 PM @SrBachchan pic.twitter.com/X3Cal9elm0
— Sony TV (@SonyTV) October 25, 2019
बताते चलें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' कई सालों से चलता आ रहा है।यहां लोग अपने ज्ञान के दम पर वहां पहुंचते हैं और लाखों-करोड़ों रुपेय जीतते हैं। इसके साथ ही शो में बिग बी भी अपनी जिंदगी के बेहद खास किस्से सुनाते रहते हैं। ये शो लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss