अब एनिमेटेड वर्जन में टीवी पर लौटेंगे 'फुकरे बॉयज'

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

फिल्म 'फुकरे' के डायरेक्टर मृगदीप लांबा अपनी इस रचना को एनिमेटेड सीरीज के फॉर्मेट में देखकर बेहद उत्साहित नजर आए। उनका कहना है,'यह एक कल्ट फिल्म थी। अब ‘फुकरे बॉयज' इन सभी विचित्र किरदारों को और अमर कर देगा, जो वाकई इस फिल्म की जान थे। एनिमेटेड संस्कर 'फुकरे बॉयज' डिस्कवरी पर आएगा। प्रोमो भी जारी हो चुका है।' हनी का किरदार निभाने वाले पुलकित सम्राट का कहना कि यह फ्रेंचाइजी बेहद लोकप्रिय और क्लास्कि है और अब इसे एनिमेशन सीरीज के रूप में प्रस्तुत किया जाना है। मुझे भी इस शो के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार है।' वहीं वरुण शर्मा का कहना है कि चूचा जैसा कोई नहीं है इस दुनिया में! वो वाकई अनोखा है।

Fukrey To Come To Screens As Animated Series

भोली पंजाबन के बिना 'फुकरे बॉयज' अधूरे
लाली का रोल निभाने वाले नवजोत का कहना है कि वैसे तो डरपोक स्वभाव के हैं, लेकिन उसे यह डर भी होता कि कहीं वो मस्ती का मौका ना खो दे। वहीं भोली पंजाबन बनी एक्ट्रेस के बिना 'फुकरे बॉयज' की जिंदगी अधूरी सी लगती है। वो जानती है कि इनको हिसाब से कैसे रखा जाए। वो उनमें डर जगाती है और उनके अजीबोगरीब आइडियाज में हमेशा अड़ंगा लगाने के लिए तैयार रहती है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment