लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की फिल्म 'Commando 3' का ट्रेलर जारी हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में विद्युत देश के लिए लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। एक्शन सीन्स की बात करें तो ये काफी दमदार लग रहे है। इस फिल्म में विद्युत के साथ एक्ट्रेस अदा शर्मा भी एक्शन करते हुए नजर आ रही हैं। फिल्म में अंगार धर एक खतरनाक आतंकवादी के किरदार में विद्युत से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
[MORE_ADVERTISE1]
सोशल मीडिया फिल्म का ट्रेलर वायरल हो रहा है। दर्शकों को भी यह ट्रेलर पसंद आ रहा है। आदित्य दत्त ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। विद्युत और अदा के अलावा अंगीर धर, गुलशन देवइया भी फिल्म के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
[MORE_ADVERTISE3]The Indian Commando is finally UNLEASHED! #Commando3Trailer Releasing Nov 29 https://t.co/VPzggiYTTl#VipulAmrutlalShah @adidatt @Shibasishsarkar @RelianceEnt #SunshinePictures @MPC_UK @adah_sharma @angira_dhar @gulshandevaiah @ZeeMusicCompany @PicturesPVR @AChowksey @samkchop
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) October 24, 2019
हाल ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना फर्स्ट लुक और कैरेक्टर रीवील किया। पोस्टर शेयर करते हुए अदा ने लिखा, 'नाम है रेड्डी, भावना रेड्डी, क्या आप इससे दो दिनों बाद मिलने के लिए तैयार हैं।' आपको बता दें कि इससे पहले भी 'कमांडो 2' में अदा शर्मा और विद्युत जामवाल ने फिल्म में धमाकेदार एक्शन किया था, अब जल्द ही इस फिल्म में ये जोड़ी दोबारा नजर आने वाली है। विद्युत अक्सर ही एक अलग लेवल के एक्शन के साथ नजर आते हैं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss