diwali 2019: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इन फिल्मों ने की छप्पर फाड़ कमाई, देश ही नहीं विदेश में भी तोड़े बड़े रिकॅार्ड

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

दिवाली ( diwali 2019 ) बॅालीवुड इंडस्ट्री के लिए हमेशा खास रही है। इस मौके पर रिलीज होने वाली सभी फिल्मों को काफी फायदा मिलता है। सभी फिल्ममेकर्स यह कोशिश करते हैं कि उनकी फिल्में इस मौके पर रिलीज हों। तो आज हम आपको उन फिल्मों के नाम बताएंगे, जिन्हें दिवाली पर रिलीज होने का फायदा मिला और मूवी ने बॅाक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए। तो आइए देखते हैं ये खास लिस्ट।

 

diwali 2019: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इन फिल्मों ने की छप्पर फाड़ कमाई, देश ही नहीं विदेश में भी तोड़े बड़े रिकॅार्ड

1. मोहब्बतें ( mohabbatein ) (2000)

आदित्य चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म मोहब्बतें ने बॉक्स ऑफिस 41 करोड़ रुपए कमाए थे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) , शाहरुख खान, ऐशवर्या राय ( aishwarya rai ) सहित कई स्टार्स लीड रोल में थे। फिल्म ने अपने पहले दिन 1 करोड़ रुपयों की कमाई की थी।

diwali 2019: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इन फिल्मों ने की छप्पर फाड़ कमाई, देश ही नहीं विदेश में भी तोड़े बड़े रिकॅार्ड

2. मिशन कश्मीर ( mission kashmir ) (2000)

संजय दत्त, ऋतिक रोशन ( hrithik roshan ) और प्रीति जिंटा की फिल्म 'मिशन कश्मीर' भी दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। मिशन कश्मीर ने पहले दिन 1 करोड़ रुपए कमाए थे और फिल्म ने कुल 22 करोड़ की कमाई की थी।

diwali 2019: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इन फिल्मों ने की छप्पर फाड़ कमाई, देश ही नहीं विदेश में भी तोड़े बड़े रिकॅार्ड

3. वीर जारा ( veer zara ) (2004)

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म वीर जारा 625 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने कुल 41 करोड़ रुपयों का बिजनैस किया था।

diwali 2019: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इन फिल्मों ने की छप्पर फाड़ कमाई, देश ही नहीं विदेश में भी तोड़े बड़े रिकॅार्ड

4. ओम शांति ओम ( om shanti om ) (2007)

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ( deepika padukone ) की डेब्यू फिल्म ओम शांति ओम 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ने कुल कमाई 78 करोड़ की कमाई की थी।

diwali 2019: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इन फिल्मों ने की छप्पर फाड़ कमाई, देश ही नहीं विदेश में भी तोड़े बड़े रिकॅार्ड

5. गोलमाल ( golmaal ) (2008)

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गोलमाल' में अजय देवगन ( ajay devgan ) ,अरशद वारसी, शरमन जोशी और तुषार कपूर लीड स्टार्स थे। 1250 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म का ग्रास कलेक्शन 51 करोड़ का था।

 

diwali 2019: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इन फिल्मों ने की छप्पर फाड़ कमाई, देश ही नहीं विदेश में भी तोड़े बड़े रिकॅार्ड

6. क्रिश 3 ( krrish 3 ) (2013)

राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'क्रिश 3' भी दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने कुल 1,75,83,50,000 की रुपए की थी। मूवी में ऋतिक रोशन के साथ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं।

 

diwali 2019: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इन फिल्मों ने की छप्पर फाड़ कमाई, देश ही नहीं विदेश में भी तोड़े बड़े रिकॅार्ड

7. प्रेम रतन धन पायो ( prem ratan dhan payo ) ( 2015 )

साल 2015 में दिवाली के 1 दिन बाद यानि 12 नवंबर को रिलीज हुई सलमान खान ( salman khan ) की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने बॅाक्स ऑफिस पर कुल 398.7 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस सोनम कपूर ( sonam kapoor ) रोमांस करती नजर आई थीं। फिल्म में अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, अरमान कोहली और नील नितिन मुकेश ने भी अहम किरदार अदा किया था।

diwali 2019: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इन फिल्मों ने की छप्पर फाड़ कमाई, देश ही नहीं विदेश में भी तोड़े बड़े रिकॅार्ड

8. ए दिल है मुश्किल ( ae dil hai mushkil ) ( 2016 )

2016 में रिलीज हुई रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) , अनुष्का शर्मा ( anushka sharma ) और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' ने ओपनिंग डे पर लगभग 13 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने भारत में कुल 112 करोड़ का बिजनैस किया था। इस फिल्म कोे फिल्ममेकर करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था।

 

diwali 2019: दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इन फिल्मों ने की छप्पर फाड़ कमाई, देश ही नहीं विदेश में भी तोड़े बड़े रिकॅार्ड

9. सीक्रेट सुपरस्टार ( secret superstar ) ( 2017)

आमिर खान ( aamir khan ) की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' 19 अक्टूबर, 2017 में रिलीज हुई थी। 45 करोड़ रु के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाई 700 करोड़ से अधिक कमाई की थी। अद्वैत चंदन निर्देशित यह फिल्म एक लड़की की सिंगिंग सुपरस्टार बनने की कहानी थी। फिल्म में जयारा वसीम ( zaira wasim ) ने लीड जबकि आमिर खान ने सपोर्टिंग किरदार में नजर आए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment