Indian Idol सीजन 11 आज रात से, शो शुरू होने से पहले सेट से VIRAL हुई तस्वीरें

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Indian Idol 11 2019:Start Date, Judges, Host, Show Timing : छोटे पर्दे का फेमस Singing Reality Show 'इंडियन आइडल' ( Indian Idol ) के फैंस के लिए खबर है। इंडियन आइडल सीजन 11 ( Indian Idol Season 11 ) शनिवार 12 अक्टूबर यानी आज रात से शुरू होने जा रहा है। शो शनिवार और रविवार को टीवी पर दिखाया जाना है।

लंबे समय से चल रहे शो इंडियन आइडल अब ब्रांड शो बन गया है जिसकी दीवानगी फैंस में काफी देखने को मिल रही है। साथ ही Singers के लिए भी यह शो खास है। शो को लगातार प्यार मिलने का नतीजा यह रहा कि आज शो का 11वां सीजन शुरू होने जा रहा है।

शो में अनु मलिक ( Anu Malik ) बतौर जज हैं। अनु मलिक के साथ बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्क्ड़ ( Neha kakkar ) और विशाल डडलानी ( Vishal Dadlani ) भी Judge की भूमिका निभाएंगे। बता दें, शो में अनु मलिक सबसे पुराने जज हैं। अनु मलिक ने साल 2004 में शुरू हुए इस शो के हर सीजन को जज किया है। शो के होस्ट उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ( Aditya Narayan ) हैं।

शो को लेकर सेट से कई तस्वीरें भी VIRAL हो रही हैं। शो के जज अनु मलिक, नेहा कक्क्ड़ ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडियन आइडल के सेट से तस्वीरें पोस्ट की है। फैंस के बीच तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment