लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | कौन बनेगा करोड़पति 11 में कई कंटेस्टेंट की ज़िंदगी से अमिताभ बच्चन रुबरु होते हैं। किसी की दुख भरी दास्तान सुनकर उनको ढाढस बंधाते हैं तो किसी के हौसलों की तारीफ करते हैं। केबीसी के सेट पर बिग बी कंटेस्टेंट के साथ हंसी मजाक करते रहते हैं। हाल ही में आए एपिसोड में हॉट सीट पर बैठे पटना के कुमार राजन ने 25 लाख रुपए जीते और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अमिताभ से एक किस्सा शेयर किया जिसपर महानायक ने उन्हें एक पते की सलाह दे दी।
[MORE_ADVERTISE1] [MORE_ADVERTISE2]दरअसल शो खेलने के दौरान राजन ने बताया कि वो कौन बनेगा करोड़पति के रुपए से अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदना चाहते हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपनी पूरी लव स्टोरी बताई। जिसमें राजन ने कहा कि जब वो क्लास ९ में थे तब से ही उनके प्यार की कहानी शुरु हो गई थी। लेकिन उस वक्त वो अपने दिल की बात कहने में काफी डरते थे। वो ट्यूशन जाते वक्त हर रोज उसे देखते थे। राजन ने बताया कि उन्हें डर था कि दिल की बात कहने पर कहीं मार ना खा जाएं। इसके बाद अमिताभ और मौजूद सभी लोग जोर जोर से हंसने लगे। राजन ने ये भी बताया कि 10 साल प्यार में रहने के बाद उन्होंने बिहार से भागकर बनारस में शादी कर ली। अब राजन अपनी पत्नी के लिए सोने का मंगलसूत्र और झुमके खरीदना चाहते हैं।
[MORE_ADVERTISE3]This Diwali we celebrate the joys of being with your family. Join us in the festive revelries this week at 9 PM on #KBC11 only on Sony @SrBachchan pic.twitter.com/fcoyIYpys4
— Sony TV (@SonyTV) October 24, 2019
जब शो में राजन की पत्नी ने कुछ बताया तो वो शर्मा गए। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा- मैं आपको तजुर्बे से सलाह देता हूं, पत्नी के सामने शर्माना चाहिए। उनके सामने ज्यादा मुंह नहीं खोलना चाहिए। बता दें कि बिहार के राजन अभी पश्चिम बंगाल में भारतीय रेलवे में क्रेन ऑपरेटर बनकर काम कर रहे हैं। वो केबीसी में आने के पीछे का श्रेय अपनी पत्नी को देते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss