लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) गांधी जयंती पर आए KBC11 - Kaun Banega Crorepati के खास शो को लेकर चर्चा में आ गए। इस एपिसोड में हिंदुस्तान के अलावा कई अलग देशों में भी स्वच्छता की मुहिम छेड़ चुके डॉ बिंदेश्वर पाठक कर्मवीर के रूप में हॉटसीट पर बैठे थे। इस दौरान अमिताभ ने शो में एक पुराना किस्सा शेयर किया जो उनके पिताजी और स्वच्छता को लेकर था।
अमिताभ ने अपने पिताजी का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि ''उत्तर भारत के परिवारों में एक परंपरा होती है होली के त्योहार पर घर के बड़े-बुजुर्गों के पैरों में रंग लगाया जाता है। मेरे पिताजी शौच उठाने वाले लोगों के पैरों पर रंग लगाते थे उसके बाद ही घर में होली का त्योहार मनाया जाता था'' इस दौरान अमिताभ ने ''ये भी कहा मुझे इस बात को कहने में बिल्कुल ऐतराज नहीं है''।
अमिताभ बच्चन ने शो में एक और रोचक किस्सा साझा किया। ये किस्सा धर्म से जुड़ा था। उन्होंने कहा "जब भी जनगणना के समय कर्मचारी मेरे पास आते हैं और मुझसे मेरे धर्म के बारे में पूछते हैं तो मेरा जवाब होता है कि मेरा कोई भी धर्म नहीं है। मैं एक भारतीय हूं"
Gandhi Jayanti पर आए KBC के कर्मवीर शो में कई देशों में स्वच्छता की मुहिम छेड़ चुके डॉ. बिंदेश्वर पाठक और आशीष सिंह साथ थे। आशीष का स्वच्छ भारत अभियान में इंदौर की स्वच्छ्ता में बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने 6 महीने में Indore का कई सौ मीट्रिक टन कूड़ा साफ करवा, इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर बना दिया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss