लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
सैफ अली खान ( saif ali khan ) स्टारर फिल्म लाल कप्तान ( laal kaptaan ) का तीसरा और आखिरी ट्रेलर जारी कर दिया गया है। पहले ट्रेलर में शिकार दूसरे में पीछा और तीसरे ट्रेलर में बदला लेता लाल कप्तान नजर आ रहा है। इस फिल्म में सैफ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा ( sonakshi sinha ) , दीपक डोब्रियाल, जोया हुसैन जैसे स्टार्स लीड किरदार में हैं।
इस ट्रेलर में रहमत खान नाम के दुश्मन का खुलासा हुआ है जिसका किरदार एक्टर मानव विज निभा रहे हैं। ट्रेलर में सैफ एक डॅायलॅाग कहते हैं 'हर राम का अपना रावण हर राम का अपना दशहरा।'
Revenge is a dish best served cold. Will #LaalKaptaan's thirst for blood ever be quenched?
— Eros Now (@ErosNow) October 1, 2019
Watch the final trailer of #LaalKaptaan - Chapter Three - The Revenge: https://t.co/h0TMqhc6yP pic.twitter.com/geHsACRSVH
बता दें 'लाल कप्तान' को आनंद एल राय ( anand l rai ) की कलर्स येलो प्रोडक्शन और एरोस इंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गौरतलब है कि लाल कप्तान के अलावा सैफ अली खान 'दिल बेचारा', 'जवानी जानेमन' और 'तानाजी' ( tanaji ) में नजर आएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss