लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

राजस्थान पत्रिका के Petron में हो रहे एमटीवी इंडिया म्यूजिक समिट ( MTV India Music Summit 2019 ) का आगाज शुक्रवार से हो चुका है। म्यूजिक समिट के पहले ही दिन कलाकारों की जबरदस्त परफॉरमेंस का राजधानी कूकस गवाह बना।

पहले दिन कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत के सुरों का यह सिलसिला देर रात तक चला। रात में पॉप सिंगर श्वेता शेट्टी ( Shweta Shetty ) और हिप हॉप वॉरियर के नाम से मशहूर रैपर—सिंगर राजा कुमारी ( Raja Kumari ) ने अपने संगीत के जादू से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

पॉप सिंगर श्वेता शेट्टी ने मंच पर आते ही सबसे पहले फिल्म 'रंगीला' ( Rangeela Movie ) का गाना 'मांगता है क्या' गाया। इसके बाद उन्होंने अपनी 15 मिनट की परफॉर्मेंस में श्रोताओं को झूमने पर मजबूर दिया। इस दौरान उन्होंने 'दिल टोटे—टोटे हो गया', 'ये खबर छपवा दो अखबार में', 'दीवाने तो दीवाने हैं' जैसे कई Songs गाए। 90's के Songs का श्रोताओं ने जमकर आनंद उठाया।

वहीं, हिप हॉप सिंगर और रैपर राजा कुमारी का जादू भी दर्शकों के सिर चढकर बोला। उनके स्टेज पर आते ही श्रोताओं में अलग ही जोश देखने को मिला। राजा कुमारी ने 'सिटी स्लम्स', 'शूक', बिलीव इन यू, मीरा, 'कौन है तू' और 'करमा' जैसे सॉन्ग्स गाए और परफॉर्म भी किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss