MTV India Music Summit से 'राजा कुमारी', HIP HOP एक कविता की तरह है और इंडिया सदियों से कवियों का देश

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इंडियन—अमरीकन हिप हॉप सिंगर और मशहूर रैपर राजा कुमारी ( Raja Kumari ) ने राजस्थान पत्रिका के पेट्रनशिप में आयोजित हुए MTV India Music Summit के पहले दिन देर रात अपनी हिप हॉप सिंगिंग, रैपिंग और फ्यूजन का जादू श्रोताओं पर बिखेरा। परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने पत्रिका से विशेष बातचीत की।

mtv

इंडिया में पॉपुलर हुआ हिप हॉप

राजा कुमारी का सॉन्ग 'सिटी सल्म्स' काफी पॉपुलर हुआ। उन्होंने कहा, अब भारत में भी रैपिंग को लोग अपना रहे हैं। बहुत अच्छा लगता है यह देखकर। हिप हॉप भी भी इंडिया में अब काफी पॉपुलर हो रहा है।

raja1.png

भारत में प्रतिभा की कमी नहीं

राजा कुमारी ने कहा, इंडिया में अब रैपिंग का भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है। यहां टैलेंट की कोई कमी नहीं है। हिप हॉप एक कविता की तरह है और भारत तो कवियों का देश है। इसलिए मैं सोचती हूं कि इंडियन हिप हॉप की यह नई शैली युवाओं को अपने आप को एक्सप्रेस करने में मदद करेगी।'

raja.png

क्लासिकल डांस से सीखा भारत का कल्चर

राजा कुमारी ने 7 साल की उम्र से क्लासिकल डांस करना शुरू कर दिया था। वहीं 14 वर्ष की उम्र से वह रैपिंग और हिप हॉप सिंगिंग करना भी शुरू दिया था। इस बारे में उन्होंने कहा, 'क्लासिकल डांस के जरिए मैनें अमरीका में रहते हुए अपनी जड़ (भारत) के कल्चर के बारे में जाना। वहीं अमरीकन होने के नाते मैनें हिप हॉप सिंगिंग सीखी। मैं एक ही समय में इंडियन और अमरीकन दोनों बने रहना चाहती हूं। क्लासिकल डांस की रिदम और रैपिंग के शब्दों में काफी समानता है।'

rajakumari.png

शाहरुख भी हैं मेरे म्यूजिक के फैन

राजा कुमारी ने शाहरुख की फिल्म 'जीरो' के गाने 'हुस्न परचम' के लिए रैपिंग की है। इस बारे में उन्होंने कहा, 'एक दिन अचानक मेरे पास शाहरुख का फोन आया। उन्होंने बताया कि वे मेरे म्यूजिक के फैन हैं। उन्होंने 'जीरो' के गाने के लिए रिक्वेस्ट की। उनके साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा था। वहीं कैटरीना ने इस गाने में अपने डांस से समां बांध दिया।'

mtv2_1.png

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment