लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का हिस्सा शाहरुख खान के बेटे अबराम भी बन गए हैं। एक्ट्रेस जूही चावला ने सोशल मीडिया पर अबराम की एक फोटो शेयर की है जिसमें अबराम एक सिपर से पानी पीते नजर आ रहे हैं यह सिपर प्लास्टिक का नहीं बल्कि स्टील का है।
At first I thought Abram was drinking from a plastic bottle and was ready to pull ShahRukh's ears ...!! 😂😂.....then realised it's a steel sipper 😁Great to see the young citizens of tomorrow choosing a better alternative to plastic🙏😊💕 @iamsrk pic.twitter.com/SB5VMLo1UR
— Juhi Chawla (@iam_juhi) October 19, 2019
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने इस पर अपना कमेंट भी शेयर किया है। जूही ने लिखा, पहले मैंने सोचा कि अबराम प्लास्टिक सिपर से पानी पी रहे हैं और शाहरुख उनके कान खींचने वाले हैं। लेकिन ध्यान से देखने पर पता चला कि ये तो स्टील सिपर है। मुझे यह देखकर अच्छा महसूस हुआ कि देश का भविष्य युवा प्लास्टिक के बदले एक बेहतर विकल्प चुन रहे हैं।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्लास्टिक बैन मुहीम को बॉलीवुड स्टार्स भी स्वच्छता अभियान के जैसे बढ़ावा दे रहे हैं। अभिनेता वरुण धवन की आगामी फिल्म कूली नंबर 1 में भी प्लास्टिक के इस्तेमाल को बैन किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss