लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
डांसिंग रिएलिटी शो नच बलिए 9 के एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है। वीडियो है अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी का..जिसे एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]
दरअसल, एकता ने वीडियो के जरिए दोनों के शो जीतने के लिए कामना की है। एकता ने वीडियो पर कैप्शन लिखा है, Best wishes @anitahassanandani & @rohitreddygoa ! Just kill it and win it. May you guys be the numero uno Jodi! ❤️ #nachbaliye9
वहीं, वीडियो देखते ही देखते फैंस के बीच ट्रोल हो गया। वीडियो को लेकर कमेंट आ रहे हैं, "ये शेयर करने का कोई फायदा नहीं है शो तो प्रिंस और युविका ने जीत लिया है"
[MORE_ADVERTISE3]एक ट्रोलर ने लिखा है, "एकता माता ने कितना प्रमोशन किया फिर भी हार गए, एकता माता की बात किसी ने नहीं सुनी"
एक ट्रोलर ने एकता कपूर को टैग करते हुए लिखा, अनीता और रोहित नहीं जीत पाए..देख लेना इस शनिवार, प्रिंस ने मार दी ना टक्कर, प्रिंस एक ही था और एक ही रहेगा।
बता दें, सोशल मीडिया पर चर्चा है कि 'नच बलिए 9' का खिताब प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने जीत लिया है। वहीं, अभिनेत्री अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी की जोड़ी पहली रनर-अप है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss