लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में अब ड्रामे का डोज डबल होने वाला है। अब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्रीज होने वाली हैं। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद शो में ड्रामा बढ़ जाएगा। बता दें कि शेफाली जरीवाला भी बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में शेफाली घर की दूसरी कंटेस्टेंट देबोलीना पर भड़कती नजर आईं।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]Apni adaaon se kaanta lagane aa rahi hai @shefalijariwala!
— COLORS (@ColorsTV) November 2, 2019
Dekhiye kaise aayega #BiggBoss13 ke ghar mein twist every Mon-Fri, 10:30 PM & Sat-Sun, 9 PM.
Anytime on @justvoot.@vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/frZDRKa5s1
वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला ने घर में एंट्री से पहले सलमान खान से कहा कि उन्हें देबोलीना भट्टाचार्जी से डर लगता है। उन्होंने कहा कि वह अब तक देबोलीना का गेम समझ नही पाई हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि वह कभी भी उनके साथ बेड शेयर नहीं करना चाहती हैं। दरअसल, शेफाली को लगता है कि अगर वो एक बेड पर सोएंगी तो देवोलीना उनपर हमला कर सकती हैं।
[MORE_ADVERTISE3]

एक अन्य वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को भी देबोलीना से डर लगता है। अरहान खान को भी देवोलीना से डर लगता है। एक इंटरव्यू में अरहान ने कहा,'मैं तो डर रहा हूंं। पता नहीं कब उठकर देवोलीना मुझ पर मीटू का आरोप लगा दे। डर—डर के खेलना पड़ेगा क्योंकि पता नहीं देवोलीना कभी भी वुमन कार्ड प्ले करके मीटू की बात कर सकती है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss