सारिका से शादी करने के बाद भी , कमल हासन कर रहे थे 22 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक में अपनी खास छवि बनाए रखने वाले कमल हासन एक बेहतरनी एक्टर होने के साथ मोस्ट पॉपुलर डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर, प्लेबैक सिंगर और भरतनाट्यम के ट्रेंड डांसर भी हैं। फिल्मों के अलावा राजनैतिक बयानों की वजह से वे अक्सर चर्चा में आते रहते है। कमल हासन आज 7 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं।

जन्मदिन के इस अवसर पर आज हम बताते है उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें..

कमल हासन ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म 'कलाथुर कन्नमा' थी। इस फिल्म के लिए उन्हें रष्ट्रपति पुरस्कार भी दिया गया था। 'सदमा' से लेकर 'चाची 420' तक सुपरहिट फिल्म देने वाले कमल हासन ने एक्शन फिल्मों से अलग रोमांटिक फिल्मों का दौर शुरू किया और चॉकलेटी हीरो बनकर उभरे।

[MORE_ADVERTISE1]kamal-2.jpeg[MORE_ADVERTISE2]kamal-2.jpeg[MORE_ADVERTISE3]

कमल हसन के बारे में बात करें एक समय ऐसा था जब उन्होनें रजनीकांत के पीछे फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था जबकि रजनीकांत को हीरो बनाने का श्रेय भी कमल हासन को ही जाता है। यह बात उस समय की है जब रजनीकांत फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे तो उन्हें कमल हासन के अपोजिट सेकंड लीड रोल मिला था। फिल्म हिट हुई तो कई फिल्मों में रजनीकांत को सेकंड लीड का रोल मिलने लगा। लेकिन रजनीकांत मेन लीड करना चाहते थे। इसलिए कमल हासन ने उनके साथ काम करना बंद कर दिया। ताकि रजनीकांत को लीड रोल मिल सके। कमल हासन के निजी संबंध हमेशा विवादों में रहे।

कमल हसन पहले वाणी नाम की एक लड़की को प्यार करते थे और दोनों ने शादी भी कर ली। वाणी फिल्मों में कमल हासन की कॉस्ट्यूम डिजाइन किया करती थीं। दोनों का रिलेशन 10 साल तक अच्छा चला। इसके बाद कमल हासन की जिंदगी में सारिका आईं। सारिका उनकी कोस्टार थीं। कमल को सारिका से प्यार हो गया। जब ये बात वाणी को पता चली तो उन्होंने कमल हासन को तलाक दे दिया।

इसके बाद कमल हासन, सारिका के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। जिसकी चर्चा काफी हुई। इसके बाद कमल हासन ने 1988 में सारिका से तब शादी की थी जब वो बेटी श्रुति की मां बनने वाली थीं। शादी के बाद सारिका ने एक्टिंग छोड़ दी। इसके बाद सारिका ने 1991 में एक और बेटी अक्षरा हासन को जन्म दिया। लेकिन साल 2002 में सारिका और कमल हासन का भी तलाक हो गया।

इसके बाद कमल हासन अपने से 22 साल छोटी एक्ट्रेस सिमरन बग्गा को डेट करने लगे। लेकिन बग्गा ने अपने बचपन के दोस्त से शादी कर ये रिश्ता खत्म कर दिया। इसके बाद कमल हासन की जिंदगी में गौतमी तड़ीमल्ला आईं । साल 2005 से 2016 तक कमल गौतमी के साथ लिव इन में रहे। इसके बाद दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment