लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ( Anupam Kher ) ने ऐसा नेक काम किया है कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। एक्टर ने कुछ गरीब बच्चों को एक फाइव स्टार होटल में खाना खिलाया है। इस अनुभव को खुद स्टार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है।
[MORE_ADVERTISE1]
अनुपम खेर ने मुंबई के एक होटल में गरीब बच्चों को भोजन करवाया। सभी बच्चों को अनुपम अपनी कार में होटल लेकर गए। इसका एक वीडियो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा,'मेरे मॉर्निंग वॉक के मित्रों को एक होटल में खाना खिलाने ले गया। हम साथ में हंसे, गाना गाया और खाना खाया। साथ में अच्छा समय बिताया। जब बिल आया तो इनमें से एक ने धीरे से कहा,'अंकल! बिल ज्यादा तो नहीं आया?' ये बात एक ऐसे बच्चे ने कहा जो मुंबई की सड़कों पर सोता है। जय हो।'
[MORE_ADVERTISE3]Humbling & gratifying to take my morning walk friends to a hotel for brunch. We laughed, sang songs & ate. Great time together. When the bill came, one of them whispered, "Uncle!! Bill zyada to nahi aaya na?" This came from a child who sleeps on the streets of Mumbai. Jai Ho.😍❤️ pic.twitter.com/blazdwPiMb
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 4, 2019
वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम होटलकर्मी को 7 बच्चों और खुद का खाना लगाना को कह रहे हैं। साथ ही वीडियो बनाने वाले शख्स से कहते दिख रहे हैं कि खाना खाने का वीडियो मत बनाना।

अनुपम की के इस नेक काम को एक्टर राहुल देव ने सराहा है। इनके अलावा कई लोगों ने इस काम की प्रशंसा की है। हालांकि ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जो इस नेक काम पर भी सवाल उठा रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा है कि अगर अच्छा काम किया है तो उसका वीडियो बनाकर प्रचार करने की क्या जरूरत है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss