बर्थडे स्पेशल : अपारशक्ति की शक्ति का राज है आयुष्मान, कक्षा 5 से कर रहे हैं ये काम

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) के छोटे भाई अपारशक्ति ( Aparshakti Khurana ) आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने बड़े भाई के नक्शे कदम पर चलते हुए उन्होंने भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। 'दंगल', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'हैप्पी फिर भाग जाएगी', 'स्त्री', 'लुका चुप्पी' और 'जबरिया जोड़ी' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके अपारशक्ति एक अच्छे एंकर भी हैं। उन्होंने कई टीवी शोज होस्ट किए हैं। अपारशक्ति की कामयाबी का श्रेय उनके बड़े भाई को जाता है। वो आयुष्मान को न सिर्फ अपना अपना सच्चा दोस्त मानते हैं, बल्कि उन्हें अपना गुरू मानकर रोजाना उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लेते हैं।

Yaad Piya Ki Aane Lagi : दिव्या खोसला के सेक्सी मूव्स से घायल हुए फैंस, एक दिन में 20 मिलियन हुए व्यूज

[MORE_ADVERTISE1]

एक इंटरव्यू में अपारशक्ति ने खुद इस बात का खुलासा किया कि वे रोजाना अपने बड़े भाई आयुष्मान के पैर छूते हैं। वे सुबह उठकर सबसे पहला काम यही करते हैं। अपारशक्ति को ऐसा करते हुए कई साल हो गए है। वे जब कक्षा 5 में पढ़ते थे तब से उन्होंने आयुष्मान के सुबह-सुबह पैर छूने शुरू किए थे।

[MORE_ADVERTISE2]aparshakti1_1.jpeg[MORE_ADVERTISE3]

बड़े भाई के लिए इतना प्यार और समर्पण देखकर आयुष्मान भी भावुक हो उठते हैं। तभी अपारशक्ति के बर्थडे के मौके पर उन्होंने अपने छोटे भाई की बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट डाला है। उसमें आयुष्मान ने लिखा, तुम दुन‍िया के सबसे अच्‍छे भाई हो और तुम्‍हारी ये तस्‍वीर मैं दुन‍िया को दिखाना चाहता हूं जब तुम राज कपूर साहब के श्री 420 के गाने मेरा जूता है जापानी के उनके स्‍टाइल को कॉपी कर रहे थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment