लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। साल 1997 की 28 नवंबर को फिल्म 'इश्क' (bollywood movie ishq) रिलीज हुई थी। फिल्म जबरदस्त कॉमेडी वाली थी। आज इस फिल्म को रिलीज हुए 22 साल पूरे हो गए। इस फिल्म में आमिर खान, अजय देवगन, काजोल और जूही चावला जैसे सितारे थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की थी लेकिन इस फिल्म के दौरान एक दोस्ती भी टूट गई थी। ये दोस्ती थी आमिर और जूही (aamir khan and Juhi Chawla ) की। अपने दौर के सबसे सुपरहिट जोड़ी माने जाने वाले आमिर और जूही ने इस फिल्म के बाद कभी एक साथ काम नहीं किया।
लाल सिंह चड्ढा में साथ नजर आएंगे दोनों
बता दें जूही चावला और आमिर खान ने 'कयामत से कयामत तक'(kayamat se kayamat tuk )से लेकर, 'लव लव लव'(love love love), 'हम हैं राही प्यार के'(hum hai rahi pyar ke), 'तुम मेरे हो और ' 'इश्क' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा जूही सालों बाद फिर से आमिर खान के साथ उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा(lal singh chaddha) में नजर आने वाली हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss