लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता अब साफ हो चुका है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने सबसे बड़े फैसले में अयोध्या की विवादित जमीन पर रामलला विराजमान का हक माना है। जबकि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया गया है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की विशेष बेंच ने सर्वसम्मति से यह फैसला सुनाया है। इस फैसले के आने के बाद से ही पूरे देश में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। इसमें बॉलीवुड जगत के भी लोग शामिल हैं। सलीम खान के बाद अब लेखक जावेद अख्तर ने भी मुस्लिम पक्ष को मिले 5 एकड़ जमीन के लिए सुझाव दिया है।
[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]It would be really nice if those who get the 5 acres as compensation decide to make a big charitable hospital on that land sponsored and supported by the people all the communities .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) November 10, 2019
जावेद अख्तर ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए इस जमीन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा- 'बहुत अच्छा होगा अगर इस 5 एकड़ जमीन पर चेरिटेबल हॉस्पिटल बनाने का फैसला किया जाएगा। इसे सभी समुदाय के लोगों का समर्थन भी मिलेगा।' इससे पहले सलीन खान ने भी इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए सलीम खान ने कहा था कि अयोध्या में मुस्लिमों को दी जाने वाली पांच एकड़ भूमि पर स्कूल बनाया जाना चाहिए।
[MORE_ADVERTISE3]सलीम खान ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि मोहब्बत जाहिर करिए और माफ करिये, अब इस मुद्दे को फिर से मत कुरेदिये, यहां से आगे बढ़िए। सलीम खान ने कहा कि इस मामले की बजाय बुनियादी समस्याओं पर चर्चा करनी चाहिए। मुस्लमानों को स्कूल और अस्पताल की जरूरत है। अयोध्या में मस्जिद के लिए मिलने वाली पांच एकड़ जगह पर कॉलेज बने तो बेहतर होगा। नमाज तो कहीं भी की जा सकती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss