लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) स्टारर फिल्म 'बाला' ( bala ) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar ) और यामी गौतम ( Yami Gautam ) लीड किरदार में हैं। बाला को निर्माता दिनेश विजन प्रोड्यूस किया है वहीं निर्देशक अमर कौशिक ( amar kaushik ) ने इसका निर्देशन किया है। तो आइए बिना देर किए जानते हैं फिल्म की कहानी।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]
'बाला' फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी कानपुर के एक लड़के की है। एक मिडिल क्लास फैमिली का बालमुकुंद अपने सिर के झड़ते बालों से परेशान है। कंपनी ने उसे लड़कियों की फेयरनेस क्रीम बेचने में लगा रखा है। और, वह मानता है कि सुंदर दिखना सिर्फ लड़कियों का ही नहीं लड़कों का भी उतना ही हक है। फिर उसकी मुलकात होती है एक टिकटॅाक स्टार से, जिसे दुनिया का बनावटीपन हद दरजे तक पसंद है। फिल्म में भूमि से लेकर आयुष्मान खुराना तक सब ने काफी शानदार एक्टिंग की है।
[MORE_ADVERTISE3]
पत्रिका व्यू
आयुष्मान की टाइमिंग बेहतरीन रही।
यामी गौतम और भूमि की एक्टिंग शानदार
फिल्म की कहानी शानदार।
फिल्म के गानों ने समा बांधे रखा।
कुल मिलाकर एक बार फिर आयुष्मान की फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो सकती है। पत्रिका एंटरटेंमेंट की ओर से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार्स दिए जाते हैं। हालांकि दर्शकों को यह मूवी कैसी लगती है यह आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss