लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अपने विशाल, खूबसूरत और अनोखे सेट्स के लिए पहचाने जाने वाले संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali ) एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। इन दिनों फिल्ममेकर अपनी अगली फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' ( gangubai kathiawadi ) के प्री- प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) लीड रोल अदा करेंगी।
[MORE_ADVERTISE1]
अभिनेत्री ने बताया कि वह हाल में फिल्म पर चल रहे काम को देखने पहुंची थी, और इस दौरान जब उन्होंने 'गंगुबाई' का सेट देखा तो वह मंत्रमुग्ध रह गईं। जिस तरह से इस फिल्म के सेट और किरदारों के लिए कपड़ों को डिजाइन किया गया हैं वो कल्पना से भी परे है। सभी जानते हैं की भंसाली अपनी हर फिल्म को पहले से बेहतर बनाने के लिए उसपर बड़े स्तर पर काम करते हैं। ऐसे में इस बार वह 'गंगुबाई' के लिए भी कुछ हटकर प्लान कर रहे हैं।
[MORE_ADVERTISE3]
उल्लेखनीय है कि 'गंगुबाई काठियावाड़ी' की कहानी एक प्रोस्टीट्यूट पर आधारित है जो बाद में लेडी डॅान बन जाती हैं। इससे पहले आलिया और संजय फिल्म 'इंशाअल्लाह' ( inshallah ) पर काम करने वाले थे। लेकिन सलमान खान ( salman khan ) के फिल्म से पीछे हटने के बाद भंसाली ने इस प्रोजेक्ट को रोक दिया। अगर आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो अगले साल वह फिल्म 'ब्रह्मासत्र' ( Brahmastra ) , 'सड़क 2' ( sadak 2 ) , 'तख्त' ( takht ) जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss