लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बेबाक बयानों और फिल्मों की वजह से चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस ने कहा था कि अब वह प्रोडक्शन में भी हाथ आजामाएंगी। उन्होंने अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। इस फिल्म को वह प्रोड्यूस कर रही हैं। कंगना की यह फिल्म (Aparajitha Ayodhya) अयोध्या के राम मंदिर मामले पर आधारित होगी। हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मामले में फैसला सुनाया है।
बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म
कंगना सिर्फ एक्टिंग तक ही खुद को सीमित नहीं रखना चाहतीं। फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में उन्होंने एक्टिंग के साथ डायरेक्शन की भी कमान संभाली थी। अब वह प्रोडक्शन में अपना जौहर दिखाने जा रही हैं। बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'अपराजित अयोध्या' की घोषणा कर दी है। फिल्म के चयन पर कंगना ने कहा,'ये एक ऐसा मामला है जिसने भारतीय राजनीति को नया आकार दिया है। इस फैसले ने देश के इतिहास को बदल दिया और यही वजह है इस फिल्म के चयन के पीछे।' साथ ही उन्होंने कहा, 'यह फिल्म अयोध्या मामले पर आधारित तो है लेकिन इस फिल्म में महज एक व्यक्ति के सफर को ध्यान में रखा गया है। यह मामला भारत की एकता और धर्मनिरपेक्षता की भावना का प्रमाण है।'
[MORE_ADVERTISE2]
'बाहुबली' के लेखक ने लिखी पटकथा
'अपराजित अयोध्या' की कहानी फिल्म 'बाहुबली' के लेखक के वी विजयेंद्र ने लिखी है। ‘मणिकर्णिका: द क्वीन आॅफ झांसी की कहानी भी इन्होंने ही लिखी थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कंगना की इस फिल्म की कहानी भी दमदार होगी। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी।
नास्तिकता से आस्तिक होने का सफर
अयोध्या मामले पर खुलकर अपनी बात रखने वाली कंगना ने बताया कि ये कहानी एक नायक की नास्तिकता से आस्तिक होने के सफर को बताएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बचपन से ही लोगों को इस मुद्दे पर चर्चा करते सुना है। इस पूरे मांमले को हमेशा नकारात्मक बनाकर पेश करने की कोशिश होती रहती है।
फिलहाल 'थलाइवी' में वयस्त
कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘थलाइवी’ में वयस्त चल रही हैं। यह मूवी पूर्व सीएम जयललिता के जीवन पर आधारित है। हाल ही फिल्म से एक्ट्रेस का पहला लुक जारी किया गया। यह फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वे अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'पंगा' में भी नजर आएंगी। यह फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss