लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) उर्फ चुलबुल पाडें (Chulbhul Pandey) अपने फैंस के लिए एक अनोखी प्रतियोगिता रखी है। जी हां, दबंग के रॉबिन हुड ने अपने फैंस को उनका डायलाग्स राइटर बनने का एक चांस दे रहे हैं। सलमान ने कहा है कि उनके चाहने वाले सलमान खान के लिए मज़ेदार और दमदार डायलॉग्स लिखें यदि उनको ये डायलॉग्स पंसद आए तो इन डायलाग्स को वो अपनी फिल्म में रखेगें। इस बात की घोषणा उन्होंने ट्वीटर (tweeter) पर पोस्ट शेयर कर की है।
सलमान खान की 'दबंग 3' फिल्म का नया गाना 'आवारा' हुआ रिलीज़, वीडियो के लिए करना होगा इंतजार
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]Hum chup hain, intezaar mein sahi counter ke. Aur humein poora bharosa hai ki aap humein denge, ek jabardast counter. #Dabangg3BadassDialoguehttps://t.co/mCQsKHyXFa@arbaazSkhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 12, 2019
सलमान खान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हम चुप हैं इंतजार में सही कउांटर का और हमें पूरा भरोसा है कि आप हमें देंगे एक जबरदस्त काउंटरट तो भारत, क्या आप दबंगबाजी के लिए तैयार हैं? आपको बता दें कि सलमान खान की 'दंबग 3' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
[MORE_ADVERTISE3]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss