लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
नई दिल्ली । अमेरिका की हॉट मॉडल और एक्ट्रेस किम कार्दशियन बैसे तो अपने हॉट लुक को लेकर हमेशा सुर्खियो में बनी रहती है लेकिन इन दिनों किम ने एक तस्वीर के कारण कापी ट्रोल हो रही है इस तस्वीर में वो भले ही अपने आउटफिट से लोगों को अपन ओर खींच रही है लेकिन उनके पैर की उगंलियां कुछ और ही बया कर रहीं हैं। जिसमें उनके पैरों में छह उंगलियां नजर आ रही हैं। किम कि इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यहां तक कुछ लोगों का तो ये भी मानना है कि किम के पैर में वाकई पांच के अलावा एक और उंगली है।
[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]Last night in Christian Dior 📷 Pierre pic.twitter.com/YnrMgVX2oB
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) November 19, 2019
हाल ही में किम ने इस तस्वीर को शेयर किया । इस तस्वीर में किम ने लाल रंग की बॉडी फिटेड पेक नेक ड्रेस पहनी हुई है जिसमें थाई स्लिट कट लगा हुआ है। इस ड्रेस के साथ किम ने हाई पोनी टेल किया हुआ है साथ ही ट्रांसपेरेंट सैंडल पहना
[MORE_ADVERTISE3]Last night in Christian Dior 📷 Pierre pic.twitter.com/YnrMgVX2oB
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) November 19, 2019
वहीं तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स भी कमेंट करने से खुद को रोक नही पा रहे है। कुछ तो उनकी 6 उगंलियों के बारे में लिखते हुे कह रहे है किहम जानना चाहते हैं आपका बड़ा सा अंगूठा आपके शूज में नहीं आ रहा है? एक अन्य यूजर ने लिखा- रात के बारह बज रहे हैं और मैं ये सोच रही हूं कि क्यों किम का अंगूठा उनके हजार डॉलर के शूज में नहीं आ रहा है, बड़े अंगूठे तुम बाहर क्यों आ गए?
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss