लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड में इन दिनों पीरियड फिल्मों का दौर चल रहा है। वहीं ऐसे में रिलीज हुआ है फिल्मकार आशुतोष गोवरिकर की अगली फिल्म 'पानीपत' का ट्रेलर । लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर ने जंहा लोगों को निराश किया है वहीं संजय दत्त , कृति सेनन , डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के काम को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं लेकिन इन सबके बीच अर्जुन कपूर बुरी तरह ट्रोल हो गए हैं। और हर कोई अर्जुन कपूर के बारे में निगेटिव बातें करता हुआ दिख रहा है।
यह फिल्म सन 1761 पर आधारित 'पानीपत' मराठा साम्राज्य के बारे में है। जिसमें अजुर्न कपूर मराठा सेना के सेनानायक सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अफगानिस्तान के राजा अहमद शाह अब्दाली के किरदार संजय दत्त निभा रहे हैं। ट्रेलर को देखकर साफ तौर पर जाहिर होता है कि फिल्म में युद्ध के हिंसक दृश्यों का इस्तेमाल भरपूर मात्रा में किया गया है।
[MORE_ADVERTISE1]
'पानीपत' के ट्रेलर के रिलीज होने से पहले लोगों को इससे काफी अच्छी अपेक्षायें थी लेकिन सोशल मीडिया पर मिल रहे रिएक्शन्स को देखें तो इस फिल्म और कैरेक्टर्स को लेकर लोग अब तरह तरह की बातें करते नजर आ रहे है। कोई तो इसे 'बाजीराव मस्तानी' की कॉपी बता रहा है तो कोई इसे अब तक की सबसे बड़ी पीरियड फिल्म बता रहा है। वही संजय दत्त को 'विलेन का बाप' बताया जा रहा है तो कृति सेनन को भी स्ट्रॉन्ग और क्यूट कहा जा रहा है। लेकिन अर्जुन कपूर के किरदार को कोई भी पसंद नही कर रहा है।
[MORE_ADVERTISE3]
हर यूजर्स यही कह रहे है कि अर्जुन कपूर ने अपने खराब प्रदशर्न से हर किसी को निराश कर दिया है। उनमें एक योद्धा जैसी आक्रामकता और भाव नहीं है, वो कहीं से भी एक ऐतिहासिक योद्धा नहीं लगते। उनकी डायलॉग डिलिवरी भी ठीक नहीं है कास्टिंग काफी खराब लगी'। वहीं दूसरी और कुछ लोग 'निगेटिव रोल में आए संजय दत्त के किरदार की तारीफ करते हुये कहते है कि वो इस फिल्म में दमदार लगते हैं।
सिर्फ इतना ही नही कई यूजर ने तो यह तक कह दिया है कि इस फिल्म में अर्जुन कपूर को लेकर आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म ही बर्बाद कर दी है। और इस फिल्म को नहीं देखना का एक कारण अर्जुन कपूर होंगे।
बता दें कि इस फिल्म में अजुर्न कपूर योद्धा सदाशिव राव के किरदार में नजर आएंगे। वहीं संजय दत्त इस फिल्म में अहमद शाह अब्दाली का रोल निभा रहे हैं।यह फिल्म मराठाओं की शूरवीरता की कहानी पर अधारित है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss