लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली | सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तान्हाजी-द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) जी का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। वहीं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ है। दोनों ही ट्रेलर को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है। लेकिन फिर भी मीडिया की नजर सैफ और करीना से हटकर उनके क्यूट बेटे तैमूर अली खान पर ही जाती है। रिसेन्टली कुछ ऐसा नजारा दिखाई दिया जिससे ये साफ पता चल रहा था कि पापा सैफ पर तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का स्टारडम भारी पड़ गया।
[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]4th Feb 1670: The surgical strike that shook the Mughal Empire!
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 19, 2019
Witness history like never before. Presenting the official #TanhajiTrailer: https://t.co/NOykEyWrUh@itsKajolD #SaifAliKhan @omraut @itsBhushanKumar @SharadK @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm
दरअसल, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'तान्हाजी-द अनसंग वॉरियर' के ट्रेलर लॉंच के मौेके पर पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। इस मौके पर फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन और फिल्म के विलेन सैफ अली खान स्टेज पर मस्ती कर रहे थे और साथ में मीडिया के सवालों का जवाब भी दे रहे थे। लेकिन जैसे ही सैफ स्टेज पर पहुंचे, मीडिया के बीच से आवाज़ आई तैमूर कैसा है.. सर। ये सुनते ही सैफ ने स्टेज से हंसकर जवाब दिया- तैमूर बिलकुल ठीक है। सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर हमेशा मीडिया के चहेते बने रहते हैं। सैफ और करीना जंहा भी जाते हैं उनसे तैमूर (Taimur Ali Khan) को लेकर सबसे पहले सवाल किया जाता है।
[MORE_ADVERTISE3]Hi Salman🙏 Tanhaji thanks you for your good wishes & support, as do I. Vijayi bhava @BeingSalmanKhan https://t.co/4rYIyt0eyZ
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 20, 2019
हाल ही में तैमूर अली खान अपने एक फ्रेंड के साथ नजर आए थे। साथ ही करीना ने ये भी बताया था कि तैमूर मीडिया के लोगों को अपना दोस्त मानता है। तैमूर मीडिया के कैमरों को देख अक्सर हाथ वेव करते रहते हैं। बता देें कि फिल्म तान्हाजी के ट्रेलर को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉंस मिल रहा है। सलमान खान ने अजय देवगन की तारीफ करते हुए उनके लिए ट्विटर पर एक पोस्ट भी किया है। वहीं इस फिल्म में अजय के साथ काजोल भी नजर आएंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss