लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत अब अपनी नई फिल्म 'दिल बेचारा' में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में सुशांत के साथ संजना संघी भी काम करती हुई दिखाई देंगी। अब इस फिल्म की फाइनल रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि यह फिल्म अगले साल 8 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। सैफ अली खान का फिल्म में खास कैमियो है। जिसकी शूटिंग के लिए वह पेरिस गए हुए हैं। फिल्म का एक गाना पेरिस में शूट हुआ है।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]
[MORE_ADVERTISE3]Release date finalized... #DilBechara to release on 8 May 2020... Stars Sushant Singh Rajput t and Sanjana Sanghi... Directed by Mukesh Chhabra... Produced by Fox Star Studios. pic.twitter.com/GNrdFsajL5
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 15, 2019
संजना ने भी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। संजना संघी की डेब्यू फिल्म है। एक्ट्रेस ने लिखा,'मेरे दिल के करीब यह असाधारण प्रेम कहानी 8 मई 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।'यह फिल्म एक लव स्टोरी है। जिसमें सुशांत और संजना एक साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स' की रीमेक है, जो कि जॉन ग्रीन के इसी नाम पर आधारित नॉवेल पर आधारित है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss