लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। कुछ ही दिनों में जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'पागलपंती' (Pagalpanti) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जिसके लिए फिल्म की पूरी टीम फिल्म के प्रोमोशन जुटी हुई है। इस फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही रिलीज़ हो चुके हैं। वहीं फिल्म के गाने 'बीमार दिल' (BimarDil) पर डांस करती हुई नज़र आई। इस वीडियो में उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) ने हॉट रेड की ड्रेस पहनी हुईं है और इस गाने पर जमकर डांस कर रही है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा- आप मुझे अपनी क्रेजी ‘#BimarDil’ के साथ वीडियों भेजें,जो बेस्ट होंगी, मैं उसे शेयर करूंगी।
[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]
इस वीडियो में उर्वशी पांगलपती के गाने बीमार दिल पर डांस कर रही है। वीडियो में डांस करते हुए उर्वशी बहुत हॉट लग रही है। वैसे आपको बता दें कि गाना बीमार दिल 1989 में आई श्री देवी और सनी लियोन की फिल्म चालबाज फिल्म का गाना है। जिसे इस फिल्म में नए वर्जन के साथ बनाया गया है।
[MORE_ADVERTISE3]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss