लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। 50 और 6o दशक में परदे पर धूम मचाने वाली अभिनेत्रियां में माला सिन्हा का नाम भी खास रहा है। पांच दशक तक सिनेमा जगत में काम करके मशहूर एक्ट्रेस माला सिन्हा ने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दीं । और दर्शको के दिलों पर राज करके अपनी एक अलग पहचान बनाई। आज के दिन 11 नवंबर को माला सिन्हा अपना जन्मदिन मनाती हैं । उनका जन्म नेपाल में हुआ था। शुरुआती दौर में जब वो अपने करियर की शुरूआत करने के लिए बॉलीवुड के प्रोड्यूसर से मिलीं तो उन्होंने माला की खूब बेइज्जती की थी। और यह कहकर काम देने से मना कर दिया था कि पहले शीशे में जाकर अपना चेहरा तो देखो, ऐसी भद्दी नाक को लेकर हीरोइन बनने का सपना देखती हो। और यह बात माला सिन्हा के दिल में ऐसे बैठ गई कि उन्होनें इस जगह को हासिल करने के लिये जी जान लगा दिया और एक दिन वो एक चमकता सितारा बनकर उभरी। अपने खास अभिनय के दम पर ही माला ने बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा ही लिया। माला के पिता अल्बर्ट सिन्हा बंगाल से थे। इसी कारण लोग उन्हें नेपाली-भारतीय बाला कहते थे।
यह भी पढ़ें-: हेट स्टोरी 2 की इस एक्ट्रेस ने किया अपनी प्रेग्नेंसी के लेकर बड़ा खुलासा, क्यों छिपाकर रखी शादी की बात
[MORE_ADVERTISE1]
माला सिन्हा ने बदला अपना नाम
माला सिन्हा की मां नेपाल की रहने वाली थीं। माला के बचपन का नाम आल्डा था। जब वो स्कूल जाती थीं तो उनके दोस्त उन्हें डालडा कहकर पुकारते थे। वहीं माला के माता-पिता उन्हें बेबी कहते थे। इसलिए कई दोस्त उन्हें डालडा सिन्हा तो कई बेबी सिन्हा कहने लगे। माला को ये दोनों ही नाम बिलकुल पसंद नहीं थे। इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर माला सिन्हा रख लिया। आइए जानते माला को कैसे मिली उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म...
माला एक बंगाली फिल्म के लिए मुंबई आई थीं। यहां उनकी मुलाकात अपने जमाने की फेमस एक्ट्रेस गीता बाली से हुई। उन्होंने ही माला को डायरेक्टर केदार शर्मा से मिलवाया। केदार शर्मा को माला बहुत पसंद आईं और उन्होंने अपनी फिल्म 'रंगीन रातें' में बतौर अभिनेत्री काम दिया।
माला सिन्हा को जब प्रोड्यूसर ने किया शर्मसार
कहा जाता है कि माला सिन्हा को बॉलीवुड खास जगह देने वाले केदार शर्मा ही हैं। फिल्मों में काम करने से पहले माला रेडियो के लिए गाती थीं। माला की खूबसूरती को देख लोगों नें उन्हें फिल्मों में काम करने की सलाह दी। सलाह मानकर माला मुंबई आ गईं। यहां उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा। लेकिन यहां आकर उन्हें एक प्रोड्यूसर की बेइज्जती का सामना करना पड़ा। और उनकी इस बेइज्जती को माला कभी भूल नहीं पाईं। इसके बावजूद माला बॉलीवुड में काफी सक्सेस हुईं। 1957 में आई फिल्म 'प्यासा' की स्क्रिप्ट पहले मधुबाला के लिखी गई थी। लेकिन किसी वजह से मधुबाला इस फिल्म में काम नहीं कर पाईं और ये फिल्म माला सिन्हा को मिल गई।
यह भी पढ़ें-: मलाइका अरोड़ा से शादी के सवाल पर अर्जुन कपूर ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा
[MORE_ADVERTISE2]इस फिल्म मे काम करने के बाद तो माला की किस्मत ही बदल गई। इसके बाद तो माला सिन्हा की किस्मत के सितारे आसमान को छीने लगे। लेकिन एक बार माला सिन्हा ने जीनत अमान और परवीन बॉबी पर एक ऐसा कमेन्ट किया था,जिसे सुन ये दोनों एक्ट्रेस काफी नाराज हुई थीं। उन्होंने दोनों एक्ट्रेस के बारे में कहा था कि 'वे दोनों एक्ट्रेस कम और मॉडल ज्यादा हैं। मॉडल के पास दिखाने के लिए सिर्फ शरीर होता है।'
माला के पिता ने नही रखे थो कोई नौकर
माला सिन्हा अपने जमाने की भले ही सदाबहार एक्ट्रेस क्यो ना रही हो लेकिन घऱ आने के बाद वो एक समान्य लड़की की तरह ही रहती थी माला अपने पिता से बहुत डरती थीं। माला के पिता ने कोई नौकर नहीं रखा था। इसलिए शूटिंग से घर लौटने के बाद वो किचन में खुद खाना बनाया करती थीं वे जब शूटिंग पर जाती थीं तो भले ही किसी भी लिबास में जाएं, लेकिन घर बड़ी सादगी के साथ आती थीं। । माला सिन्हा ने चिदंबर प्रसाद लोहानी से शादी की थी।
माला सिन्हा की हिट फिल्म बहूरानी, गुमराह, अपने हुए पराये, जहाँआरा, बहारें फिर भी आएँगी, धूल का फूल, दो कलियाँ, फिर सुबह होगी, होली आयी रे, अनपढ़, नई रोशनी आदि थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss