लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बहुत जल्द नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को सिंगापुर के कार्डिफ फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा। इस फेस्टिवल में नवाज को के वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) के लिए सम्मानित किया जाएगा। हाल ही में हिट वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है और दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गाया है। नवाज फिलहाल अथिया शेट्टी के साथ अपनी आगामी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]
बात करें अगर इस फेस्टिवल की तो सिंगापुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का ये 30वां संस्करण 21 नवंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित होगा। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी को तीसरे दिन यानी 23 नवंबर को लेसले हो एशियन फिल्म टैलेन्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले नवाज वेल्स में आयोजित कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Cardiff Film Festival) में भी सम्मानित किए जा चुके हैं। उन्हें विश्व सिनेमा में योगदान के लिए गोल्डन ड्रेगन अवार्ड से नवाजा गया था।
[MORE_ADVERTISE3]
लेकिन आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वेब सीरीज़ से दूर रहने का फैसला लिया है। उनका मानना है कि उनकी ऐसी वेब सीरीज़ से उनकी बच्ची पर काफी बुरा असर पड़ेगा और वो इतनी छोटी है कि मैं उसे सेक्रेड गेम्स जैसी चीज़े नहीं दिखा सकता। नवाज अब केवल कॉमेडी और रोमांटिक फिल्में ही करना चाहते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss