लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। बुधवार को देर रात उन्होंने बेटे और मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) द्वारा लिखे पुराने खत की तस्वीर ट्विटर ( Amitabh Bachchan Twitter ) पर शेयर की। यह खत अभिषेक ने बचपन में लिखा था जब अमिताभ लंबे समय के लिए आउटडोर शूटिंग पर गए थे। इस तस्वीर पर अभिषेक का भी रिप्लाई आया जिसमें उन्होंने लिखा, 'हां, यह क्रिएटिव लेटर राइटिंग कोर्स लेने से पहले की है।'
मैं आपको बहुत मिस करता हूं
लेटर में अभिषेक ने लिखा, 'प्यारे पापा, आप कैसे हैं? हम सब ठीक हैं, मैं आपको बहुत मिस करता हूं। उम्मीद करता हूं कि आप जल्द घर आ जाएंगे। मैं आपकी खुशी के लिए प्रार्थना करता हूं। भगवान हमारी प्रार्थनाएं सुन रहे हैं। आप चिंता ना करें। मम्मा, श्वेता दीदी और घर की मैं देखभाल करूंगा। मैं कभी-कभी शरारतें करता हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं पापा। आपका प्यारा बेटा अभिषेक।'
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]
[MORE_ADVERTISE3]T 3549 - Abhishek in his glory .. a letter to me when I was away on a long outdoor schedule ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 14, 2019
पूत सपूत तो क्यूँ धन संचय ; पूत कपूत तो क्यूँ धन संचय pic.twitter.com/Tatw1VU1oj
अमिताभ ने लिखा कैप्शन
अमिताभ ने इस लेटर को ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पूत सपूत तो क्यूं धन संचय; पूत कपूत तो क्यों धन संचय'। इसका अर्थ है- बेटा अच्छा है तो धन संचय की क्या जरूरत है और बेटा बदमाश है तो भी क्यों धन संचय करे।
. @SrBachchan evidently before I took a creative letter writing course. 🤦🏽♂️ https://t.co/VWWMISYgat
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 15, 2019
Pappaaa!! Su letter che!!!!! 🤗🤗🤗🤗🤗
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 15, 2019
बॅलीवुड स्टार्स ने की तारीफ
इस खत की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जूही चावला ( juhi chawla ) , इलियाना डीक्रूज ( ileana d' cruz ), पूजा चोपड़ा जैसे कई स्टार्स ने कमेंट कर लेटर की तारीफ की। अभिषेक के ट्वीट पर एक्टर रितेश देशमुख ( riteish deshmukh ) ने मजे लेते हुए गुजराती में लिखा, 'पप्पा, सु लेटर छे।' इसके अलावा फैंस ने भी अभिषेक के लिखे लेटर की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, 'काश मैं उस वक्त में दुबारा जा पाती और उस बच्चे को गले लगा पाती जिसने इतना प्यारा खत लिखा।' इसके जवाब में अभिषेक ने कहा, 'मैं आपके घर के बाहर खड़ा हूं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss