लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
इंडियन आइडल' (indian idol) में अनु मलिक (anu malik) की वापसी गई है। पिछले दिनों सिंगर सोना मोहपात्रा और नेहा भसीन ने अनु की वापसी की कड़ी आलोचना की। वहीं, अब कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने अनु का समर्थन किया है। कश्मीरा हाल ही में 'इंडियन आयडल 11' शो में पहुंची। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो की कुछ तस्वीरें शेयर की है।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]
उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'मैं इंडियन आयडल गई और काफी समय बाद अनु मलिक सर से मिली। यहां आकर मुझे उस समय की याद आ गई जब कुछ समय पहले मैंने कॅरियर की शुरुआत की थी। मैं और अनु जी एक ही शो में थे। हजारों की संख्या में लोगों स्टेज पर चढ़ गए और शो के ऑर्गनाइजर्स ने हमें वापस कार में बिठाया और वापस भेज दिया।
[MORE_ADVERTISE3]Dear India,media @SonyPictures , @nehabhasin4u was all of 21, @ShwetaPandit7 was 15 when he tried kissing her,his family doctors daughter was 14 when he unzipped, countless other women shared their @IndiaMeToo stories about Anu Malik,including Danice D’Souza, #IndianIdol Producer https://t.co/D96ejmTjJ3
— ShutUpSona (@sonamohapatra) October 31, 2019
आगे एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ बाइक सवाल लोगों ने हमारी कार का पीछा किया। हम किसी जंगल से जा रहे थे तभी हमारे सामने कुछ रोड ब्लॉक्स आ गए। उस समय मैं काफी डर गई थी, लेकिन अनु जी उस दिन मेरे लिए रियल हीरो निकले। उन्होंने मुझे ढांढस बंधाते हुए कहा कि कुछ नहीं होगा।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss