लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड स्टार ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) आखिरी बार फिल्म 'वॅार' ( war ) में नजर आए थे। स्टार ने जिस तरह फिल्म 'सुपर 30' ( Super 30 ) और इसके बाद 'वॅार' से कमबैक किया वह काबीले तारीफ है। इस मूवी ने बॅाक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर नया रिकॅार्ड कायम किया। इसी के साथ खबरें थी कि ऋतिक ने निर्माता रोहित शेट्टी और फराह खान की 'सत्ते पे सत्ता' ( satte pe satta ) रीमेक के लिए हामी भर दी है। लेकिन अब स्टार ने इस फिल्म से अलग होने का फैसला लिया है। जब मेकर्स फिल्म की लीड स्टारकास्ट की घोषणा करने की प्लानिंग कर रहे थे इसी दौरान अभिनेता ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया। ऋतिक को इसकी स्क्रिप्ट में बदलाव पसंद नहीं आया।
[MORE_ADVERTISE1]
राइट्स मिलने में आई परेशानी
खबरों के मुताबिक, निर्माता रोहित शेट्टी अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक के राइट्स खरीदने में असफल रहे। निर्माता रोमू एन. सिप्पी के फैमिली मेंबर्स ने राइट्स के लिए 2-3 करोड़ रुपए मांगे थे, जो शेट्टी और उनकी टीम को बहुत ज्यादा लगे। फाइनली, उन्होंने बातचीत आगे बढ़ाने की बजाय 1954 में आई हॉलीवुड फिल्म 'सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स' के राइट्स खरीद लिए, जिससे 'सत्ते पे सत्ता' की कहानी अडॉप्ट की गई थी। फराह खान के निर्देशन में बन रही रीमेक का नाम अब 'सेवन' होगा।
[MORE_ADVERTISE3]
हॅालीवुड रीमेक में काम नहीं करेंगे स्टार
अंग्रेजी फिल्म से ली गई कहानी पर काम ऋतिक की बिल्कुल रुचि नहीं है। इसलिए उन्होंने फराह खान और रोहित शेट्टी को कह दिया है कि वह किसी और एक्टर को अपने प्रोजेक्ट के लिए कास्ट कर सकते हैं। दोनों ने नए एक्टर की तलाश जारी कर दी है। वहीं, अनुष्का शर्मा अभी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।
ऋतिक की फिल्में
जाहिर है अब ऋतिक फिल्में साइन करने में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते। गौरतलब है कि एक्टर ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार' है से बॅालीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम', 'मुझसे दोस्ती करोगे', 'क्रिश', 'जोधा अकबर', 'गुजारिश', ' बैंग- बैंग' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss