लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। 'सोने पे सुहागा', 'हिम्मतवाला' जैसे कई हिट फिल्में दे चुके अभिनेता जितेंद्र कूपर ( actor jitendra ) जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' ( The Kapil Sharma Show ) में अपने बेटे तुषार कपूर ( Tushar Kapoor ) के साथ नजर आएंगे। इस दौरान जितेंद्र, अभिनेता महमूद ( film actor mehmood ) के साथ अपनी पुराने यादें शेयर करते दिखेंगे। इस दौरान एक्टर ने एक ऐसी घटना का जिक्र किया कि लोग ठहाका मारकर हंसने लगे।

कपिल शर्मा ने जितेन्द्र से सवाल किया कि ऐसे कौन से एक्टर थे जो रियल लाइफ में इतनी कॉमेडी करते थे कि उनके साथ शॉट देना मुश्किल हो जाता था। इस पर जितेन्द्र ने कहा- महमूद साहब। वे रियल लाइफ में भी वाकई में जीनियस थे।
एक बार ऐसा हुआ कि एक बार मैं अरुणा ईरानी के साथ एक कॉमिक सीन की शूटिंग कर रहा था, जिसमें मुझे जोर से हंसना था। लेकिन मैं बनावटी हंसी नहीं हंस पा रहा था। इसके बाद महमूद ने मुझसे कहा कि मैं इस दृश्य की शूटिंग करते हुए दरवाजे की तरफ देखूं।

जब मैंने दरवाजे की तरफ देखा तो वह पेंट उतार के खड़े थे। इसके साथ ही मैं खिलखिलाकर हंस पड़ा और यह दृश्य बड़ा खूबसूरत बन गया।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss