लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

निर्देशक रोहित शेट्टी ( Rohit Shetty ) हाल ही गोवा के पणजी में आयोजित हुए 50 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहुंचे। इफ्फी 2019 ( iffi 2019 ) में उन्होंने मास्टर क्लास ली और अपने फिल्मी सफर को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा की। उन्होंने बताया कि साल 2008 में ही उन्होंने 'अंगूर' ( angoor ) के रीमेक के लिए शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) को साइन करने का मन बना लिया था।

शाहरुख को पसंद आई अंगूर की स्क्रिप्ट
रोहित बताते हैं कि साल 2008 में मैंने गुलजार साहब की फिल्म 'अंगूर' के रीमेक की तैयारी कर ली थी। मैंने कुछ यंग एक्टर्स को ध्यान में रखकर इसकी स्क्रिप्ट तैयार की थी। उसी समय मेरे पास शाहरुख आए और उन्होंने मेरे साथ फिल्म करने की बात की। मैंने शाहरुख को 'अंगूर' की स्क्रिप्ट दिखाई तो वह फिल्म करने के लिए तैयार हो गए क्योंकि 'अंगूर' उनकी मां की पसंदीदा फिल्मों में से एक थी। हालांकि बाद में 'चेन्नई एक्सप्रेस' की कहानी आई और उन्होंने शाहरुख को उसमें कास्ट कर लिया।

रोहित का कहना है कि वह 'अंगूर' का रीमेक जरूर बनाएंगे, लेकिन अभी नहीं, बल्कि आराम से। गौरतलब है कि निर्देशक इन दिनों अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss