'बाला' की सक्सेस से यामी को मिली सीख, इस कारण से हर फिल्म हो रही थी फ्लॅाप, अब अपनाया ये गुरू मंत्र

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड की खूबसूरत अदाकारा यामी गौतम ( Yami Gautam ) के लिए यह साल बेहद खास रहा। पहले फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ( uri: the surgical strike ) और अब 'बाला' ( bala ) जैसी फिल्मों में काम कर यामी की किस्मत के दरवाजे खुल गए हैं। लेकिन उनका सफर आसान नहीं रहा। हाल में इसी को लेकर यामी ने खुलकर बात की।

 

[MORE_ADVERTISE1]'बाला' की सक्सेस से यामी को मिली सीख, इस कारण से हर फिल्म हो रही थी फ्लॅाप, अब अपनाया ये गुरू मंत्र[MORE_ADVERTISE2]

इंडस्ट्री को समझने में वक्त लगा

साल 2012 में एक्ट्रेस ने फिल्म 'विक्की डोनर' ( Vicky Donor ) से अपने कॅरियर की शुरुआत की। लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी हर फिल्म नाकाम साबित हुई। यामी ने बताया, ''विक्की डोनर' ने मुझे एक एक्टर बनाया। लेकिन इंडस्ट्री को समझना जरा मुश्किल है। यह कैसे काम करती है, मुझे जरा देर से समझ आया। यहां टिकना है तो ना कहना सीखना पड़ेगा। अगर आपको लगता है कि यह किरदार सही नहीं है तो मना कर देना चाहिए। हालांकि मुझे पुरानी किसी फिल्म का अफसोस नहीं है क्योंकि उस वक्त मेरे लिए वो काम बहुत अहम था। लेकिन 'उरी' और 'बाला' ने मेरे एक्टिंग कॅरियर को एक बार फिर चमका दिया है।'

 

[MORE_ADVERTISE3]'बाला' की सक्सेस से यामी को मिली सीख, इस कारण से हर फिल्म हो रही थी फ्लॅाप, अब अपनाया ये गुरू मंत्र

'गिन्नी वेड्स सनी' में दिखेंगी यामी

गौरतलब है कि जल्द ही यामी एक रोमांटिक- कॅामेडी फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' में नजर आएंगी। यामी ने कहा, 'अब मुझे जिम्मेदारी उठाना अच्छा लगता है। लोग मेरे काम को देखना पसंद कर रहे हैं। मैं हमेशा कोशिश करती हूं की कुछ अलग करूं। मुझे मेरी काबीलियत पर भरोसा है, लेकिन वक्त लगेगा।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment