लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

नई दिल्ली। बॉलीवुड में फैशन का ट्रेंड हमेशा से बना रहा है। आउटफिट से लेकर हर स्टाइलिश लुक में एक्ट्रेस नजर आती रहती है फिर बात टैटू बनवाने की हो, तो भला इससे वो पीछे कैसे छूट सकती है। फिर चाहें दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) हो या राखी सावंत (Rakhi sawant) या फिर आलिया भट्ट (Aia Bhatt)। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने अपने शरीर के अंगों पर टैटू बनवाया है और अपने टैटू से खासी सुर्खियां बटोरी हैं। कई एक्ट्रसेस ने फिल्म के लिए टैटू बनवाया तो कई ने अपने प्यार के इजहार में अपने लवर का नाम तक लिखवा लिया। जानिए किस अभिनेत्री ने कहां बनवाया है टैटू (Tattoo)
यह भी पढेंः-मलाइका अरोड़ा के फिटनेस का राज हुआ उजागर, किया ये आसन
राखी सावंत (Rakhi Sawant)
ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा विवादों में फंसी रहती है। जोकि सोशल माडिया की खभर तक बन जाते है। राखी ने अपने शरीर पर सबसे ज्यादा टैटू बनवाए हैं। इस मामले में भी वह टॉप पर हैं।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
फिल्मों में एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली आलिया का टैटू भी उनकी तरह ही शानदार है इसलिए तो उन्होंने 'पटाका' लिखा हुआ टैटू बनवाया है।
यह भी पढ़ेंः- प्लास्टिक सर्जरी कराकर इन आठ अभिनेत्रियों ने बदले अपने चेहरे,जिससे बर्बाद हुआ करियर

ईशा देओल
ईशा देओल ने अपनी पीठ पर गायत्री मंत्र का टैटू बनवा रखा है।

दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone)
दीपिका पादुकोण ने अपनी गर्दन पर एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर 'RK' का टैटू गुदवाया था लेकिन 2010 में रणबीर से ब्रेकअप के बाद उन्होंने ये टैटू दोबारा डिजाइन करवाया। इसके अलावा दीपिका ने पैर पर भी टैटू बनवाया है।

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)
मलाइका ने अपनी शरीर पर तीन टैटू गुदवाए हैं। इनमें एक टैटू उनके हाथ पर है, जो एक रोमन नंबर है। ये नंबर 'IX-XI-MMII' है। वहीं, दूसरा टैटू उनके बैक पर है जो अंग्रेजी के अक्षर हैं। तीसरा टैटू उन्होंने पीठ पर टैटू गुदवाया है, जिसमें तीन बर्ड्स हैं, जो उड़ रही हैं।

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका अपने पापा से प्यार का इजहार कुछ इस तरह से किया कि हाथ की कलाई पर एक टैटू गुदवाया जिसमे लिखा है डैडीज लिल गर्ल।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss