लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मुंबई। अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor) , संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) और कृति सेनन ( Kriti Sanon ) की अपकमिंग मूवी 'पानीपत' ( Panipat ) का ट्रेलर लांच हो गया है। 1761 में लड़े गए पानीपत के युद्ध पर आधारित इस मूवी के ट्रेलर से नजरें हटाना मुश्किल है। सभी किरदार अपनी-अपनी जगह परफेक्ट नजर आते हैं। विहंगम दृश्य, भव्य सेट और राजसी लुक उस जमाने के दृश्य को जीवंत करते हैं।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]
अर्जुन कपूर ने मराठा योद्धा सदाशिव राव बाहु का किरदार प्ले किया है। संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली के रोल में जबरदस्त दिखे हैं। कृति सेनन सदाविश की पत्नी के रूप में फिट लगी हैं। मोहनीश बहल, पदमिनी कोल्हापुरे भी मुख्य किरदार निभाते नजर आए हैं। वेटर्न एक्ट्रेस जीनत अमान का स्पेशल एपीयरेंस भी देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर ट्रेलर से उम्मीदें जागती हैं।
[MORE_ADVERTISE3]Presenting the #PanipatTrailer - The battle that changed history. Releasing on Dec 6th. https://t.co/Qx0anSLYKP@arjunk26 @kritisanon @AshGowariker #SunitaGowariker @RohitShelatkar @Shibasishsarkar @agppl @visionworldfilm @RelianceEnt @ZeeMusicCompany
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) November 5, 2019
निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने 'जोधा अकबर' जैसा तिलिस्म फिर से कर दिखाया है। इस मूवी के प्रोड्यूसर सुनीता गोवारिकर और रोहित शेलतकर हैं। 'पानीपत' फिल्म की रिलीज डेट 6 दिसंबर है।
'पानीपत' मूवी के गीत जावेद अख्तर ने लिखे हैं। संगीत अजय अतुल ने दिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss