लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की अपकमिंग मूवी 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का ट्रेलर मंगलवार को हो गया हैं। तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर बेस्ड यह फिल्म अजय के कॅरियर की 100वीं फिल्म है। अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंस से ट्रेलर को शेयर किया है। तानाजी के रोल में अजय देवगन इंप्रेस करते हैं। इसमें मराठा वीर की कहानी दिखाई गई है। साथ ही भव्य सेट, कॉस्ट्यूम्स, वॉर सीन, एक्शन की भरमार है। फिल्म के ट्रेलर को यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है।
[MORE_ADVERTISE1]
इस फिल्म में अजय देवगन और सैफ अली खान की केमिस्ट्री एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाली है। इस का निर्देशन ओम राउत ने किया है। इसमें अजय देवगन सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका निभा रहे हैं। सैफ अली खान और काजोल भी अहम भूमिका में होंगे।
[MORE_ADVERTISE3]4th Feb 1670: The surgical strike that shook the Mughal Empire!
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 19, 2019
Witness history like never before. Presenting the official #TanhajiTrailer: https://t.co/NOykEyWrUh@itsKajolD #SaifAliKhan @omraut @itsBhushanKumar @SharadK @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm
पहले इस फिल्म को इसी साल नवंबर में रिलीज किया जाना था। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है। 10 जनवरी 2020 को यह बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इसको अजय देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss