इन 10 फिल्मों ने बॉलीवुड पर लगाया कलंक, देखिए साल 2019 की डिजास्टर Movies की लिस्ट

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

1. कलंक (Kalank)
कलंक 2019 की बड़ी डिजास्‍टर फिल्‍मों में पहले स्‍थान पर है क्‍योंकि यह एक बड़े बजट की फिल्‍म होने के साथ ही मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म थी। जिसमें कई बड़े सितारे नजर आये थे। करण जौहर की यह बहु आपेक्षित फिल्‍म बुरी तरह फ्लॉप रही थी। यह फिल्‍म 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी। हालांकि फिल्‍म में बड़े नाम होने की वजह से फिल्‍म ने कुल 146 करोड़ रुपये कमा लिये थे। इस फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त अहम भूमिका में थे।

kalank_.jpeg

2. पल पल दिल के पास (Pal Pal Dil Ke Pass)

सनी देओल के निर्देशन में बनी बेटे करण देओल (Karan Deol) की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास जबरदस्त प्रमोशन के बावजूद फ्लॉप रही थी। यह फिल्म एक लव स्टोरी थी, जिसमें दर्शकों को कुछ भी नया देखने को नहीं मिला। इस वजह से फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था।

pal_pal_dil_ke_pass_.jpeg

3. टोटल धमाल (Total Dhamaal)

अजय देवगन (Ajay Devgn), अनिल कपूर (Anil Kapoor), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जावेद जाफरी और संजय मिश्रा जैसे सितारों से सजी ये फिल्म भी डिजास्‍टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। यह एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसका कॉन्सेप्ट वही घिसा पिटा रखा गया था। हालांकि ये फिल्म अपना बजट निकालने में कामयाब रही थी।

total_dhamaal_.jpeg

4. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student of the Year 2)

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी है कि मिडल क्लास लड़का है जो एक हाथ में गर्लफ्रेंड, एक हाथ में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की ट्रॉफी और बैकग्राउंड में बड़े स्कूल का सपना लेकर जी रहा है। करण जौहर ने दर्शकों के सामने ऐसी बासी फिल्म रखी कि जिसका न कोई हाथ होता है और न ही पैर। फिर भी उनकी फिल्म चल ही जाती है। लेकिन ऐसी फिल्में फिल्म इंडस्ट्री के लिए धब्बे जैसी साबित होती हैं।

 

student_of_the_year2.jpeg

5. इंडियाज मोस्ट वांटेड (India’s Most Wanted)
आतंकवाद को लेकर बनाई गई यह फिल्‍म भी कुछ खास नहीं कर सकी थी। जिसमें एक कुख्‍यात आतंकवादी को पकड़ने की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका मे हैं। 30 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्‍म मात्र 18 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी।

wanted_.jpeg

6. जबरिया जोड़ी (Jabariya Jodi)
'पकड़ौआ विवाह' पर आधारित जबरिया जोड़ी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस बुरी तरह पिट गई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की एक्टिंग को भी कुछ खास पसंद नहीं किया गया। साथ ही लोगों को इसकी कहानी भी पसंद नहीं आई थी।

jabriya_jodi_.jpeg

7. सोन चिड़िया (Sonchiriya)
चंबल के बीहड़ों और डाकुओं की कहानी लेकर आयी यह फिल्‍म भी अच्‍छा व्‍यापार नहीं कर पायी थी। और 30 करोड़ के बज़ट में बनी यह फिल्‍म मात्र 9 करोड़ रुपये का व्‍यापार ही कर सकी थी। बीहड़ के परिपेक्ष्य में अफसोस और मुक्ति की कहानी है।

sonchiriya_.png

8. नोटबुक (Notebook)
'नोटबुक' थाई फिल्‍म 'टीचर्स डायरी' की आधिकारिक रीमेक है। फिल्‍म कबीर (ज़हीर इकबाल) और फिरदौस (प्रनूतन बहल) के इर्द गिर्द घूमती है। 20 करोड़ के बज़ट में बनी यह फिल्‍म मात्र 7 करोड़ रुपये की ही कमाई कर सकी थी। खुद सलमान खान ने इस फिल्म के लिए प्रचार किया था, लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई।

notebook.jpeg

9. द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर (The Accidental Prime Minister)
ये फिल्म संजय बारू की लिखी किताब पर बन रही है इस फिल्म के जरिए मनमोहन सिंह के दस साल के कार्यकाल को जनता के सामने रखा गया है। फिल्‍म 25 करोड़ के बज़ट में बनाई गयी थी और फिल्‍म ने 27 करोड़ का व्‍यापार किया था। यह एक विवादित फिल्‍म थी, लेकिन कमाई उतनी नहीं कर सकी जितनी की उससे उम्‍मीद की गयी थी। इस फिल्म में अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था।

the_accidental_prime_minister_.jpeg

10. पागलपंती (Pagalpanti)
जॉन अब्राहम, उर्वशी रौतेला, इलियाना डिक्रूज, कृति खरबंदा, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट और सौरभ शुक्ला जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने पहले दिन महज 5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित पागलपंती को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया था। फिल्म में वहीं घिसी पिटी कॉमेडी का कॉन्टेंट रखा गया था।

pagalpanti_.jpeg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment