लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
'बिग बॉस-13' Bigg Boss-13 में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। पहले लड़ाई, झगड़ा, गाली-गलौच और अब रोमांस। हाल ही में एक एपिसोड में विशाल आदित्य Vishal Aditya और मधुरिमा तुली Madhurima Tuli को लिपलॉक होते देखा गया। दोनों कम्बल में एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए किस करते नजर आए।
दरअसल, यह वाकया उस वक्त हुआ जब ये दोनों एक साथ बेड शेयर कर रहे थे और दोनों के बीच प्यार भरी बातें चल रही थीं। इस दौरान विशाल ने मधुरिमा से पूछा कि जब दोनों रिलेशनशिप में थे तब तुम इस तरह का प्यार क्यों नहीं दिखाती थी। इस दौरान यह एक्स जोड़ी कहते हुए सुनाई दी कि ऐसा नहीं लग रहा है कि हम दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। इस बात पर मधुरिमा, विशाल से कहती हैं कि उनके ब्रेकअप के बाद, शायद बिग बॉस उन्हें एक बार फिर करीब लाना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने यह शो ऑफर किया है।
मधुरिमा का पसंद नहीं विशाल का ये ऑफर
मधुरिमा के प्यार से शॉक्ड हुए विशाल आदित्य उन्हें कहते हैं कि असल में पता नहीं कि यह लड़की उनसे क्या चाहती हैं। इसके बाद कहते हैं कि अगर उनकी इच्छा हो तो दोनों लिव—इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं। मधुरिमा कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि उसे विशाल का ये ऑफर बिल्कुल पसंद नहीं आया।
बता दें कि इस शो में देलोलीन भट्टाचार्जी के प्रॉक्सी विकास गुप्ता ने शो में आने के बाद विशाल और मधुरिमा के बीच मतभेदों को दूर करने की कोशिश की थी। कुछ झगड़े के बाद जब विशाल और मधुरिमा को जब एविक्शन के लिए जब नॉमिनेट किया गया, तो वे एक टीम बन गए। इसी वजह से वे दोनों बेड शेयर कर सके हैं। जबकि विशाल इससे पहले इस बात के लिए इनकार कर चुके थे। बिग बॉस में आने से पहले यह एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में भी रह चुका है। मीडिया के सामने दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ था जिसके बाद रिश्ता टूट गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss